उत्तर प्रदेश राज्य

उत्तर प्रदेश के बाग़पत में पुलिस ने ”साजिद” की पीट-पीटकर हत्या कर दी, क्या है पूरा मामला जानिये!

उत्तर प्रदेश के बागपत में 28 साल के एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के बाद परिजन ने पुलिस पर पीट-पीटकर हत्या करने का आरोप लगाया है.

इस मामले पर बागपत पुलिस ने ट्वीट कर बताया है कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मौक़े पर शांति कायम है.

पुलिस ने कहा है कि आरोपों की जांच कर कार्रवाई की जा रही है.

मृतक के भाई का आरोप

मृतक साजिद के छोटे भाई वाजिद अब्बासी ने बताया, ”साजिद आम के बाग में गया था जहां कुछ लोग जुआ खेल रहे थे. वो उनके पास वहां जाकर खड़ा हो गया तभी अचानक से वहां पुलिस आ गयी. पुलिस को आता देख जुआ खेलने वाले तो भाग निकले लेकिन पुलिस ने मेरे भाई को पकड़ लिया और तीन पुलिसकर्मी उसे पीटते हुए पुलिस चौकी ले आए.”

मृतक के भाई और पिता बाबू अब्बासी का आरोप है कि परिजन के सामने पुलिस ने साजिद की पिटाई की.

उन्होंने बताया, ”पुलिसकर्मियों ने हमारे आगे ही साजिद को जमकर पीटा. जब उसके मुंह से झाग आने लगा तो पुलिसकर्मियों ने साजिद को हमें सौंप दिया. वो हस्ताक्षर करा कर कहने लगे कि इसका इलाज करा लो. साथ में ये भी कहा कि जब साजिद होश में आ जाए तो पूछताछ के लिए यहां ले आना.”

Baghpat Police
@baghpatpolice
@samajwadiparty और @Uppolice को जवाब दे रहे हैं
प्रकरण के सम्बन्ध में अवगत कराना है कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम हेतु मोर्चरी भेज दिया गया है। मौके पर शान्ति व्यवस्था हेतु पुलिस बल तैनात किया गया है।क्षेत्र में यातायात सुचारु रुप से चल रहा है तथा पूर्ण शांति है।आरोपो की जांच की जा रही है। अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

Baghpat Police
@baghpatpolice
प्रारंभिक जांच के दौरान मृतक को पुलिस द्वारा कोई भी प्रताड़ना करने की पुष्टि नही हुई है।

परिजन का दावा है कि इलाज के लिए अस्पताल ले जाते समय साजिद की मौत हो गई. अब वे इंसाफ चाहते हैं.

ख़बर लिखे जाने तक खेकड़ा कोतवाली में कोई मुकदमा पंजीकृत नहीं किया गया था.

बागपत पुलिस ने ट्वीट कर बताया है कि प्रारंभिक जांच के दौरान मृतक को पुलिस द्वारा कोई भी प्रताड़ना करने की पुष्टि नही हुई है.

बीबीसी हिंदी से फ़ोन पर हुई बातचीत में बागपत के पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करा दिया गया है और रिपोर्ट आने का इंतज़ार है.

इधर नाराज़ भीड़ ने युवक के शव को रटौल चौराहे पर रख दिया और सड़क जाम कर दी.

हंगामा बढ़ता देख सीओ खेकड़ा प्रीता सिंह और सीओ बागपत विजय चौधरी पुलिस फोर्स के साथ मौक़े पर पहुंचे और उन्होंने दो घंटे बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए बागपत भिजवा दिया.

Wasim Akram Tyagi
@WasimAkramTyagi
पुलिस कस्टडी में एक और मौत! अब बाग़पत पुलिस पर आरोप लगा है कि पुलिस की पिटाई से 26 वर्षीय साजिद अब्बासी की जान चली गई।
@dgpup
आप इन हत्यारोपितों के ख़िलाफ सख्त एक्शन लीजिए, पुलिस की वर्दी में छिपे ऐसे अपराधिक मानसिकता के लोग वर्दी को क्लंकित कर रहे हैं।