उत्तर प्रदेश के बागपत में 28 साल के एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के बाद परिजन ने पुलिस पर पीट-पीटकर हत्या करने का आरोप लगाया है.
इस मामले पर बागपत पुलिस ने ट्वीट कर बताया है कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मौक़े पर शांति कायम है.
पुलिस ने कहा है कि आरोपों की जांच कर कार्रवाई की जा रही है.
In UP's Baghpat, a youth Sajid Abbasi allegedly died in police custody. Kin alleged he was tortured by cops and eventually succumbed to his injuries. pic.twitter.com/LiL7UkKVue
— shamshadkhan@BRS (@shamshadBRS) July 2, 2023
मृतक के भाई का आरोप
मृतक साजिद के छोटे भाई वाजिद अब्बासी ने बताया, ”साजिद आम के बाग में गया था जहां कुछ लोग जुआ खेल रहे थे. वो उनके पास वहां जाकर खड़ा हो गया तभी अचानक से वहां पुलिस आ गयी. पुलिस को आता देख जुआ खेलने वाले तो भाग निकले लेकिन पुलिस ने मेरे भाई को पकड़ लिया और तीन पुलिसकर्मी उसे पीटते हुए पुलिस चौकी ले आए.”
मृतक के भाई और पिता बाबू अब्बासी का आरोप है कि परिजन के सामने पुलिस ने साजिद की पिटाई की.
उन्होंने बताया, ”पुलिसकर्मियों ने हमारे आगे ही साजिद को जमकर पीटा. जब उसके मुंह से झाग आने लगा तो पुलिसकर्मियों ने साजिद को हमें सौंप दिया. वो हस्ताक्षर करा कर कहने लगे कि इसका इलाज करा लो. साथ में ये भी कहा कि जब साजिद होश में आ जाए तो पूछताछ के लिए यहां ले आना.”
बागपत के रटौल में पुताई करके घर चलाने वाले मज़दूर साजिद (26) को पुलिस ने डंडों से पीट पीटकर मौत के घाट उतारा, परिजनों के मुताबिक़ "लड़के लूडो खेल रहे थे पुलिस को देखकर भागने लगे साजिद गिर गया और पुलिस ने उसे पकड़कर बेरहमी से डंडों से पीटना शुरू कर दिया जिसमें उसकी मौत हो गई है!… pic.twitter.com/yKClAOnco4
— Zakir Ali Tyagi (@ZakirAliTyagi) July 2, 2023
Baghpat Police
@baghpatpolice
@samajwadiparty और @Uppolice को जवाब दे रहे हैं
प्रकरण के सम्बन्ध में अवगत कराना है कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम हेतु मोर्चरी भेज दिया गया है। मौके पर शान्ति व्यवस्था हेतु पुलिस बल तैनात किया गया है।क्षेत्र में यातायात सुचारु रुप से चल रहा है तथा पूर्ण शांति है।आरोपो की जांच की जा रही है। अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
Baghpat Police
@baghpatpolice
प्रारंभिक जांच के दौरान मृतक को पुलिस द्वारा कोई भी प्रताड़ना करने की पुष्टि नही हुई है।
परिजन का दावा है कि इलाज के लिए अस्पताल ले जाते समय साजिद की मौत हो गई. अब वे इंसाफ चाहते हैं.
ख़बर लिखे जाने तक खेकड़ा कोतवाली में कोई मुकदमा पंजीकृत नहीं किया गया था.
बागपत पुलिस ने ट्वीट कर बताया है कि प्रारंभिक जांच के दौरान मृतक को पुलिस द्वारा कोई भी प्रताड़ना करने की पुष्टि नही हुई है.
पुलिस द्वारा मौतों में यूपी अब भी नंबर 1 !
बागपत के खेकड़ा कोतवाली में 28 वर्षीय युवक की पुलिस ने बर्बरतापूर्वक पिटाई कर की हत्या, शर्मनाक।
योगी सरकार की अनुशासनहीन पुलिस की गुंडई, आमजन का हो रहा शोषण।
आरोपी पुलिसकर्मियों को मिले सज़ा, हो न्याय।@Uppolice pic.twitter.com/KyHc3Ks7eU
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) July 2, 2023
बीबीसी हिंदी से फ़ोन पर हुई बातचीत में बागपत के पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करा दिया गया है और रिपोर्ट आने का इंतज़ार है.
इधर नाराज़ भीड़ ने युवक के शव को रटौल चौराहे पर रख दिया और सड़क जाम कर दी.
हंगामा बढ़ता देख सीओ खेकड़ा प्रीता सिंह और सीओ बागपत विजय चौधरी पुलिस फोर्स के साथ मौक़े पर पहुंचे और उन्होंने दो घंटे बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए बागपत भिजवा दिया.
Wasim Akram Tyagi
@WasimAkramTyagi
पुलिस कस्टडी में एक और मौत! अब बाग़पत पुलिस पर आरोप लगा है कि पुलिस की पिटाई से 26 वर्षीय साजिद अब्बासी की जान चली गई।
@dgpup
आप इन हत्यारोपितों के ख़िलाफ सख्त एक्शन लीजिए, पुलिस की वर्दी में छिपे ऐसे अपराधिक मानसिकता के लोग वर्दी को क्लंकित कर रहे हैं।
यह घटना आज की है दिनांक 2 जुलाई 2023 रटोल ग्राम जिला बागपत मैं पुलिस वालों ने एक गरीब व्यक्ति को इतना पीटा कि उसकी जान चली गई बताया जा रहा है यह व्यक्ति अपने बाग में मौजूद था pic.twitter.com/YcIePaGlA6
— Aamir Tyagi (@AamirTyagi5) July 2, 2023
*बागपत ब्रेकिंग!* *जनपद बागपत मे पुलिस की पिटाई से यूवक की मौत ! परिजनो द्वारा शव सडक पर रखकर हगांमा!*
जनपद मे पुलिस की पिटाई से ऐक यूवक की मौत का मामला सामने आया है !….
जनपद के खेकडा कोतवाली क्षेत्र ग्राम रटौल मे कुछ यूवक जुआं खेल रहे थे !… जैसे ही पुलिस सुचना पर पहुंची pic.twitter.com/OmNcMFYbHZ— Dr.Irfan Ali (@DrIrfanAli6) July 2, 2023
रटोल पुलिस चौकी बागपत उत्तर प्रदेश पुलिस में ये क्या हो रहा है पुलिस की कस्टडी में साजिद की मौत. @baghpatpolice @Uppolice @BhimSenaSarkaar @ pic.twitter.com/rgFxWyWAvx
— Bhim Sena Baghpat Kapil (@KapilKu66844159) July 2, 2023