जौनपुर : उत्तर प्रदेश के जौनपुर में मंगलवार को पेशी पर आए बंदी को एक बदमाश ने गोली मार दी है. हालांकि इस घटना में दोनों कैदी बाल-बाल बच गए हैं. दोनों को फौरन अस्पताल ले जाया गया. जहां दोनों का इलाज किया जा रहा है. वहीं कोर्ट में मौजूद अधिवक्ताओं ने गोली मारने वाले बदमाश को मौके पर ही पकड़ लिया, और उसकी जमकर पिटाई की. मौके पर मौजूद पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है. वहीं न्यायालय परिसर में गोली चलने से मची अफरातफरी मच गई. घटना के बाद पुलिस आवश्यक कार्रवाई में जुट गई है.
पुलिस हत्याकांड के आरोपी मिथिलेश गिरी और सूर्यप्रकाश राय को जेल से पेशी के लिए दीवानी न्यायालय ले गई थी. सीजेएम कोर्ट में पेश करने जाते समय पुलिस अभिरक्षा में बदमाश ने दोनों बंदियों पर गोली चला दी. गोली लगने से दोनों बंदी घायल, आनन-फानन में दोनों घायल बंदियों को अस्पताल ले जाया गया. जहां दोनों का इलाज जारी है
जौनपुर में बेखौफ अपराध कर रहे हैं अपराधी
जौनपुर में अपराधियों के हौंसले दिन प्रतिदन बढ़ते जा रहे हैं. इसे पहले सोमवार को बाइक सवार दो बदमाशों ने एक फाइनेंस कंपनी के सीओ के हथियार के बल पर 40 हजार रुपये लूट लिए. इतना ही नहीं लूटपाट की वारदात के दौरान बदमाशों ने पीड़ित की पिटाई भी की.
जानकारी के मुताबिक पीड़ित आकाश यादव फाइनेंस बैंक जलालपुर में कार्यरत है. सोमवार को वो लोगों के साथ बैठक के लिए आए थे. इस दौरान समूह के लोगों से बकाया 40 हजार की वसूली करने के बाद वो जा रहे थे. इसी दौरान पुलिया पर बाइक को रुकवाकर आकाश से 40 हजार रुपए छीन लिए.
TRUE STORY
@TrueStoryUP
जौनपुर कोर्ट में पेशी के लिए आए बंदी को मारी गोली, आरोपी को भीड़ ने पीटा..
जौनपुर दीवानी न्यायालय परिसर में मंगलवार दोपहर करीब साढ़े 12 बजे पेशी पर आए एक बंदी को एक बदमाश ने गोली मार दी। संयोग ठीक रहा कि गोली बंदी की पीठ पर किनारे तरफ लगी। गोली माकर भाग रहे बदमाश को कचहरी परिसर में मौजूद लोगों ने दबोच लिया। जमकर पिटाई करने के बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया। गोली लगने से घायल बंद को अस्पताल भेजा गया। घटना को लेकर कचहरी परिसर में अफरातफरी मच गई। घटना को लेकर पुलिस महकमे में हड़कंप मचा है।
उत्तर प्रदेश जौनपुर
➡️जौनपुर में दीवानी न्यायालय में हुई फायरिंग
➡️पेशी पर आए अभियुक्त पर बदमाशों ने चलाई गोली
➡️फायरिंग में अभियुक्त बाल-बाल बचा
➡️अधिवक्ताओं ने गोली चलाने वालों को पकड़ा
➡️वकीलों ने पिटाई के बाद किया पुलिस के हवाले.
Vijay Singh
@VijaySingh1254
#जौनपुर दीवानी न्यायालय में हुई फायरिंग….