उत्तर प्रदेश में बुलडोज़र, एनकाउंटर पुलिस हिरासत में हत्याओं के बाद आये दिन दावे किये जाते हैं कि यहाँ पर कानून व्यवस्था शानदार है, जो बोलता है उसे ”ठंडा” कर दिया जाता है, अगर कोई प्रदर्शन करता है तो उसके घर को गिरा दिया जाता है, सारे अपराधी प्रदेश छोड़कर भाग गए हैं, ऐसे में जब सड़क पर कोई पुलिस के साथ हु, तू तू करता नज़र आता है तो यही कहा जाना चाहिए कि ये कोई बड़ी वारदात नहीं है, बड़े बड़े प्रदेशों में ऐसी मामूली घटनाएं होती रहती हैं
TRUE STORY
@TrueStoryUP
दरोगा पर किया जानलेवा हमला, वर्दी फाड़ी…. पिस्टल पर हाथ डाला, तीन हमलावर अरेस्ट
UP:नोएडा के सेक्टर 49 थाना क्षेत्र में दारोगा प्रदीप कुमार के साथ पानी की सप्लाई करने वाले युवकों ने मारपीट कर वर्दी फाड़ी। पुलिस के अनुसार दारोगा ने उनसे सिर्फ रास्ते मे से गाड़ी हटाने के लिए कहा था। जिसके बाद हमलावर पिल पड़े। बुरी तरह से यूपी पुलिस के सब इंस्पेक्टर को पीटा गया। पुलिस ने तीनो आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। हमलावर सुमित शर्मा, हिमांशू शर्मा और अंशू शर्मा को पकड़ लिया गया है।
दरोगा पर किया जानलेवा हमला, वर्दी फाड़ी…. पिस्टल पर हाथ डाला, तीन हमलावर अरेस्ट
UP:नोएडा के सेक्टर 49 थाना क्षेत्र में दारोगा प्रदीप कुमार के साथ पानी की सप्लाई करने वाले युवकों ने मारपीट कर वर्दी फाड़ी। पुलिस के अनुसार दारोगा ने उनसे सिर्फ रास्ते मे से गाड़ी हटाने के लिए… pic.twitter.com/Z7Ueo3BxTo
— TRUE STORY (@TrueStoryUP) May 15, 2023
नोएडा में दरोगा प्रदीप कुमार को पीटने के आरोपी तीनों युवकों की @noidapolice ने थाने में खूब खातिरदारी की। संदेश दे दिया गया की वर्दी के गिरेबान पर हाथ डाला तो पुलिस मेहमान नवाजी भी करना जानती है। बस गोली से इनकी टांग कैसे बच गई इनकी यह नही पता। pic.twitter.com/7LeVOmcY0P
— TRUE STORY (@TrueStoryUP) May 15, 2023