उत्तर प्रदेश: समाजवादी पार्टी नेता व लेखक सीपी राय ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कर ली है । बता दें कि सीपी राय समाजवादी पार्टी के संस्थापक सदस्यों में से एक रहे हैं। वह सपा सरकार में दो बार दर्जा प्राप्त मंत्री भी रह चुके हैं। बीते करीब 3 साल से वे किसी भी राजनीतिक पार्टी से नहीं जुड़े हैं।सीपी राय को मुलायम सिंह यादव का बेहद करीबी माना जाता था। समाजवादी पार्टी के गठन के बाद सीपी राय प्रदेश महामंत्री रहे थे।
"देश गम्भीर संकट में है। इस संकट के खिलाफ सर पर कफ़न बांधकर लड़ने वाले आदमी का नाम है श्री राहुल गांधी" – सीपी राय जी pic.twitter.com/75ydAIgT3x
— Uttar Pradesh Congress Sevadal (@SevadalUP) June 9, 2023