राजस्थान राज्य

उदयपुर : पैग़म्बरे इस्लाम के ख़िलाफ़ नूपुर शर्मा के अपमानजनक बयान के समर्थक का गला काटा : Video

बेजीपी की नेता नूपुर शर्मा द्वारा पैग़म्बरे इस्लाम के ख़िलाफ़ अपमानजनक बयान का समर्थन करने वाले एक व्यक्ति को मौत के घाट उतार दिया गया है।

मंगलवार को राजस्थान के उदयपुर में यह घटना घटी। इस हत्याकांड का एक छोटा सा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रहा है।

पुलिस का कहना है कि कन्हैयालाल तेली की दर्ज़ी की दुकान थी और उसे कई दिन से जान से मारने की धमकियां मिल रही थीं।

हमलावर दिनदहाड़े तेली की दुकान में घुसे और तलवार से कई वार किए, जिसके बाद उसने मौक़े पर ही दम तोड़ दिया।

हमलावरों ने इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट करके हत्या की ज़िम्मेदारी ली है।

तेली को लगातार धमकियां मिल रही थीं, जिसके बाद उसने पिछले 6 दिनों से अपनी दुकान भी नहीं खोली थी। उसने धमकियां देने वालों के ख़िलाफ़ नामज़द रिपोर्ट भी दर्ज कराई थी।

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने घटना की निंदा करते हुए हमलावरों को जल्द से जल्द पकड़ने पर ज़ोर दिया है।

Ashraf Hussain
@AshrafFem

उदयपुर में कन्हैयालाल दर्ज़ी का दुकान चलाते थे, रियाज़ और उसके एक साथी ने धारदार हथियार से उनकी हत्या कर दी, दोनों ने वीडियो बनाकर इसका कारण कन्हैयालाल द्वारा नूपुर शर्मा का समर्थन करना बताया, राजस्थान सरकार ने आरोपियों पर कार्रवाई के आदेश दिए। दोषियों को सख्त सज़ा मिलनी चाहिए…