देश

उदयपुर में बोले अमित शाह-पाकिस्तान में घुस कर सर्जिकल और एयर स्ट्राइक कर के आतंकवादियों का ख़ात्मा करने का काम मोदी सरकार ने किया!

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को राजस्थान के उदयपुर में आयोजित एक जनसभा के दौरान कांग्रेस और तमाम दूसरे विपक्षी दलों पर निशाना साधा है.

बीजेपी के तमाम शीर्ष नेता इन दिनों अलग-अलग राज्यों में जनसभाओं में हिस्सा ले रहे हैं जिनके केंद्र में आगामी विधानसभा चुनाव और अगले साल होने वाले आम चुनाव हैं.

इन जन सभाओं में बीजेपी की ओर से मुख्य विपक्षी पार्टियों जैसे कांग्रेस, सपा, आरजेडी, और डीएमके आदि को निशाना बनाया जा रहा है.

इनमें से कई दलों के नेताओं ने पिछली 23 जून को बिहार की राजधानी पटना में एक अहम बैठक की थी.

इस बैठक की आलोचना करते हुए उन्होंने कहा, “सारे विपक्ष के नेताओं ने एक मंच पर प्रेस कॉन्फ्रेंस की. यह 21 पार्टी के लोग थे और 21 लाख के घपले और घोटाले करने वाले लोग इक्कठ्ठा हुए. 21 पार्टियां 21 लाख का भ्रष्टाचार करने वाले राहुल बाबा को प्रधानमंत्री बनाएंगे.”

“सोनिया के जीवन का लक्ष्य है राहुल को पीएम बनाना, लालू का लक्ष्य है अपने बेटे तेजस्वी को पीएम बनाना, ममता का लक्ष्य है अभिषेक को मुख्यमंत्री बनाना, स्टालिन का इंट्रेस्ट उदयनिधि को मुख्यमंत्री बनाना और अशोक गहलोत का इंट्रेस्ट है अपने बेटे वैभव गहलोत को मुख्यमंत्री बनाना है.”

इसके साथ ही अमित शाह ने राज्य की अशोक गहलोत सरकार को भ्रष्टाचार, पेपर लीक, अपराध को लेकर घेरा.

उन्होंने अपने भाषण की शुरुआत में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की तारीफ़ करते हुए कहा, वसुंधरा राजे ने राजस्थान में विकास की नई राह बनाने का काम किया है.

सीएम अशोक गहलोत पर निशाना साधते हुए अमित शाह बोले, “ये गहलोत जी खामखा इस आयु में इधर – उधर घूम रहे हैं. इस सभा का कोई उनको वीडियो दिखा दे तो उनको मालूम हो जाएगा कि उनके जाने का समय हो गया है.”

“गहलोत की सरकार तीन चार साल से भ्रष्टाचार करने में देश में नंबर एक है. इस सरकार ने भ्रष्टाचार के सारे रिकॉर्ड तोड़ने का काम किया है. पेपर लीक, बेरोजगारी, बलात्कार में देश में नंबर एक है.”

कन्हैया लाल हत्याकांड पर गहलोत को घेरा

अमित शाह ने उदयपुर की घटना पर गहलोत सरकार को घेरते हुए कहा, “कन्हैया लाल को सुरक्षा नहीं दी, मरने तक सुरक्षा नहीं दी. स्पेशल कोर्ट नहीं बना रही नहीं तो अब तक कन्हैया लाल के हत्यारों को फांसी पर लटका देते.”

“कोटा में पीएफआई की रैली, अलवर में मंदिर ढहा दिया गया, भगवा ध्वज उतारने का काम गहलोत सरकार ने किया. ये वोटबैंक की राजनीति करने वाले लोग हैं.”

भरतपुर, प्रतापगढ़ और राजस्थान सचिवालय का ज़िक्र करते हुए कहा, “सचिवालय में दो करोड़ और एक किलो सोना निकलता है. गहलोत बताएं यह सोना किसका है?”

इस जनसभा के दौरान अमित शाह ने मनमोहन सिंह के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार को भी घेरा.

उन्होंने कहा, “सोनिया, मनमोहन की सरकार थी तब पाकिस्तान से आलिया, मालिया, जमालिया घुस जाते थे और हमारे यहां बम धमाके करते थे.

पुलवामा और उरी में पाकिस्तान ने गलती कर दी, इस बार मोनी बाबा मनमोहन पीएम नहीं थे. मोदी पीएम थे, कांग्रेस नहीं बीजेपी की सरकार थी.

दस दिन में पाकिस्तान के घर में घुस कर सर्जिकल और एयर स्ट्राइक कर के आतंकवादियों का खात्मा करने का काम मोदी सरकार ने किया.”