केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को राजस्थान के उदयपुर में आयोजित एक जनसभा के दौरान कांग्रेस और तमाम दूसरे विपक्षी दलों पर निशाना साधा है.
बीजेपी के तमाम शीर्ष नेता इन दिनों अलग-अलग राज्यों में जनसभाओं में हिस्सा ले रहे हैं जिनके केंद्र में आगामी विधानसभा चुनाव और अगले साल होने वाले आम चुनाव हैं.
इन जन सभाओं में बीजेपी की ओर से मुख्य विपक्षी पार्टियों जैसे कांग्रेस, सपा, आरजेडी, और डीएमके आदि को निशाना बनाया जा रहा है.
इनमें से कई दलों के नेताओं ने पिछली 23 जून को बिहार की राजधानी पटना में एक अहम बैठक की थी.
इस बैठक की आलोचना करते हुए उन्होंने कहा, “सारे विपक्ष के नेताओं ने एक मंच पर प्रेस कॉन्फ्रेंस की. यह 21 पार्टी के लोग थे और 21 लाख के घपले और घोटाले करने वाले लोग इक्कठ्ठा हुए. 21 पार्टियां 21 लाख का भ्रष्टाचार करने वाले राहुल बाबा को प्रधानमंत्री बनाएंगे.”
“सोनिया के जीवन का लक्ष्य है राहुल को पीएम बनाना, लालू का लक्ष्य है अपने बेटे तेजस्वी को पीएम बनाना, ममता का लक्ष्य है अभिषेक को मुख्यमंत्री बनाना, स्टालिन का इंट्रेस्ट उदयनिधि को मुख्यमंत्री बनाना और अशोक गहलोत का इंट्रेस्ट है अपने बेटे वैभव गहलोत को मुख्यमंत्री बनाना है.”
VIDEO | "In 2023 (Rajasthan Assembly polls), uproot the government of (CM) Ashok Gehlot so that the path for PM Modi to return in 2024 (Lok Sabha Elections) is cleared," says Union Home Minister Amit Shah in Udaipur. pic.twitter.com/Kvd0XwOA4V
— Press Trust of India (@PTI_News) June 30, 2023