शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि उनका हिंदुत्व देश, परिवार और पार्टी में झगड़ा कराता है ताकि सत्ता हासिल कर सके.
उन्होंने गृह मंत्री अमित शाह पर भी परोक्ष रूप से तंज़ कसते हुए उनकी तुलना मिस्टर इंडिया फ़िल्म के विलेन ‘मोगेम्बो’ से भी कर दी.
मुंबई के अंधेरी में एक जनसभा में उद्धव ठाकरे ने कहा, ”भाजपा का मतलब हिंदुत्व है और उनका जो हिंदुत्व है वो हमें मंज़ूर नहीं है. मेरे पिताजी ने मुझे सिखाया, वो हिंदुत्व ये नहीं है. हमारा हिंदुत्व देश से जुड़ा हुआ है. इनका हिंदुत्व कहता है कि आपस में लड़ाई लड़ाओ, आपस में झगड़ा कराओ, परिवार में, पार्टी में झगड़ा लगाओ और सत्ता हासिल करो.”
”कल कोई आया था पुणे में. उन्होंने पूछा, क्या कैसे चल रहा है महाराष्ट्र में, तो कहा कि आज बड़ा अच्छा दिन है क्योंकि शिवसेना का नाम और चुनाव चिह्न हमने अपने साथ जो गुलाम आए हैं उनको दे दिया. तो व्यक्ति बोले बहुत अच्छा, मोगेम्बो खुश हुआ. ये मोगेम्बो हैं, मिस्टर इंडिया में मोगेम्बो यही चाहता था देश में लोग आपस में लड़ते रहें, वो लड़ाई में व्यस्त रहेंगे तो मैं राज करूंगा. आप हमारी पार्टी में आते हैं तो ही हिंदू हैं वरना आपने हिंदुत्व छोड़ दिया.”
उन्होंने कहा कि बीजेपी इतने निचले स्तर की राजनीति कर रही है कि वो हमारी ‘मशाल’ (चुनाव चिह्न) भी छीन सकते हैं. ये ‘धनुष और बाण’ छीन सकते हैं लेकिन लोगों के दिलों से भगवान राम को नहीं निकाल सकते.
#WATCH | …Someone who visited Pune yesterday asked how things were going in Maharashtra. Then, the same person said ' Very well, Mogambo Khush Hua'…: Uddhav Thackeray after losing Shiv Sena name, symbol pic.twitter.com/4ApPxlCDfi
— ANI (@ANI) February 19, 2023