देश

उद्धव ठाकरे ने विजयादशमी पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान कहा-राम ने रावण की लंका जलाई थी, हम भी ”इन” खोकासुर की लंका जलाएँगे

 

 

उद्धव ठाकरे ने आज विजयादशमी पर आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान कहा, “अपनी रैली के बाद हम एक नए असुर ‘खोकासुर’ का दहन करेंगे। रावण भी बुद्धिमान था लेकिन फिर भी राम को उसे मारना पड़ा क्योंकि उसने अपनी सीमा लांघी थी. राम ने रावण की लंका जलाई थी, हम भी इन खोकासुर की लंका जलाएँगे। कुछ दिनों पहले ठाकरे ने सीएम एकनाथ शिंदे को लेकर कहा था: 50 खोके (करोड़) का यह खोकासुर है!”