उत्तर प्रदेश राज्य

उन्नाव गैंगरेप काँड का भयानक वीडियो आया सामने-पीड़िता ने कहा गैंगरेप हुआ

लखनऊ: उन्नाव महिला से रेप का प्रयास करने के वीडियों को वायरल करने के मामले में शुक्रवार शाम पीड़िता भी मीडिया के सामने आ गई। पीड़िता ने पांच लोगों पर गैंगरेप करने, जान से मारने की धमकी देने समेत अन्य गम्भीर आरोप लगाए हैं।

अब तक इस मामले में पुलिस के लिए वायरल वीडियों ही परेशानी का सबब बना हुआ था मगर पीड़िता ने सबके सामने गैंगरेप की सच्चाई खोलकर रख दी। महिला ने कहा कि आरोपियों ने उसका वीडियो बनाने के बाद उससे गैंगरेप किया। इतना ही नहीं उसे यह धमकी भी दी गई थी कि अगर दोबारा बुलाने पर वह नहीं आई तो उसका वीडियों वायरल कर दिया जाएगा। पीड़िता का आरोप है कि उसे दोबारा बुलाया गया था मगर वह नहीं गई। इसपर आरोपियों ने उसका वीडियों वायरल कर दिया।

वही गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र में महिला के साथ रेप के प्रयास का वीडियो वायरल होने के मामले में सात आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले में 2 लोगों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया है।

गुरुवार की रात महिला के साथ जोर जबरदस्ती करने का वीडियो वायरल हुआ तो गंगाघाट पुलिस ने चोरी का मामला बताकर आकाश नाम के आरोपी को गुरुवार को ही जेल भेज दिया था।

घटना से सकते में आए पुलिस प्रशासन ने इसकी भरपाई करने के लिए शुक्रवार की सुबह प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई। एसपी हरीश कुमार ने जानकारी दी की घटना में 7 लोग शामिल थे। तीन लोग महिला के साथ जबरदस्ती कर रहे थे और कुछ लोग उसका वीडियो बना रहे थे। यह घटना कब की है यह स्पष्ट नहीं है।

अभी यह भी साबित नहीं हुआ है कि महिला के साथ रेप की घटना को अंजाम दिया गया। मामले में एक और आरोपी राहुल को गिरफ्तार कर लिया गया है। दोनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए गंगाघाट थाने की पुलिस को सख्त निर्देश दिया गया है।