उत्तर प्रदेश राज्य

उप्र पुलिस में भर्ती के इंतज़ार में लाखों युवाओं की उम्र निर्धारित सीमा से अधिक हो गई : वरुण गांधी

नयी दिल्ली, 29 अक्टूबर (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद वरुण गांधी ने शनिवार को कहा कि उत्तर प्रदेश पुलिस में भर्ती का चार साल तक इंतजार करने के बाद लाखों युवाओं की उम्र भर्ती के लिए निर्धारित आयु से अधिक हो गई है।.

वरुण ने ट्वीट किया, ‘‘चार साल से उत्तर प्रदेश पुलिस की भर्ती का इंतजार कर रहे लाखों छात्र ‘ओवर-एज’ (निर्धारित सीमा से अधिक आयु) हो चुके हैं। न भर्ती मिली, न कोई उम्मीद। वे सोशल मीडिया पर लगातार अपनी आवाज उठा रहे हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं है। यही छात्र जब सड़क पर आएंगे, तब उन पर ‘उपद्रवी’ होने का आरोप लगेगा। क्या यह अन्याय नहीं है?’’.

Varun Gandhi
@varungandhi80

4 साल से यूपी पुलिस की भर्ती का इंतजार कर रहे लाखों छात्र ओवर-एज हो चुके। ना भर्ती मिली, ना कोई उम्मीद।

सोशल मीडिया पर वह लगातार अपनी आवाज उठा रहे हैं पर सुनवाई नहीं है। यही छात्र जब सड़क पर आएँगे तब उनपर ‘उपद्रवी’ होने का आरोप लगेगा।

क्या यह अन्याय नहीं है?

#UP_POLICE_VACANCY


Varun Gandhi
@varungandhi80
·
Oct 28
Over the past 3 years, over 50% of all existing government schemes have either been discontinued or subsumed into other schemes.

My article in The Hindu on how this could potentially impact employment, social cohesion, human development and governance.