देश

उल्टा चोर कोतवाल को डांटे : बीजेपी के माफ़िया सांसद बृजभूषण ने पहलवानों पर सवाल उठाए!

दिल्ली के जंतर मंतर पर 23 अप्रैल से प्रदर्शन कर रहे पहलवानों पर एक बार फिर बीजेपी सांसद और कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने सवाल उठाए हैं.

समाचार एजेंसी पीटीआई से बात करते हुए उन्होंने कहा, “जब सुप्रीम कोर्ट के कहे पर पुलिस ने एफ़आईआर लिख ली, तो उसी दिन इन लोगों को घर चले जाना चाहिए था. अगर दिल्ली पुलिस चार्जशीट करती और ये लोग संतुष्ट न होते और तब आते तो बात समझ में आती. कहते कि जांच अच्छे से नहीं हुई तो फिर चले आते, लेकिन जांच पूरी नहीं हुई है.”

उन्होंने कहा, “एक पैर निकालने के चक्कर में दूसरा पैर धंसता जा रहा है. इसमें कई लोग लग गए हैं. ये उनका खुद का आंदोलन नहीं रह गया है, वे दिग्भ्रमित हैं.”

महिला पहलवानों ने बृजभूषण शरण सिंह पर यौन शोषण के गंभीर आरोप लगाए हैं. सुप्रीम कोर्ट के दख़ल के बाद दिल्ली पुलिस ने उनके खिलाफ दो एफआईआर दर्ज की हैं, जिसमें से एक एफआईआर पॉक्सो एक्ट के अंतर्गत की गई है.

पहलवान, बृजभूषण शरण सिंह को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे हैं. उन्होंने 28 मई को नए संसद भवन का घेराव करने का भी एलान किया है.