साहित्य

“उसे छोड़िए ये बताइये की अब उसे हिचकियाँ तो नही आ रही”…HAPPY DOCTOR’S DAY….

Tajinder Singh
================
HAPPY DOCTOR’S DAY….1st July
एक बार डॉक्टर ने गलती से अपने मरीज को कफ सिरप की जगह पेट साफ करने का सिरप दे दिया।
अगली बार जब पेशेंट आया तो डॉक्टर ने पूछा “अब तुम्हारी खांसी कैसी है।”
मरीज “डॉक्टर साहब अब तो मुझे खांसने में भी डर लगता है।”
*********************************
एक मरीज “डॉक्टर साहब मेरे हाथ बहुत कांपने लगे है। प्लीज इसका कुछ इलाज कीजिये।
डॉक्टर “क्या तुम बहुत शराब पीते हो?
मरीज “कहाँ डॉक्टर साहब। आधी से ज्यादा तो छलक जाती है।”
**********************************
एक अधेड़ स्त्री “डॉक्टर साहब मेरे पति मुझसे बहुत परेशान हैं। यही मुझे जबरदस्ती यहां लाये हैं। मैं जब भी पाद मारती हूँ तो इन्हें बहुत तकलीफ होती है। जबकि मेरे पाद में ना तो दुर्गंध है और ना ही आवाज”
डॉक्टर ने कुछ दवाइयां दी और कुछ दिन बाद आने को कहा।
कुछ दिन बाद….
स्त्री नाराजगी से “डॉक्टर साहब आपने कैसी दवाई दी अब मेरे पाद से भयानक दुर्गंध आती है”
डॉक्टर हंसते हुए “इसका मतलब आपका साइनस ठीक हो गया है अब आपके कानो का इलाज भी करना होगा”
**********************************
नाश्ते की टेबल पर डॉक्टर और उसकी पत्नी के बीच किसी बात पर तीखी बहस हो रही थी।
“अपनी शक्ल देखो….अरे तुम तो बिस्तर पर भी किसी काम लायक नही” डॉक्टर ने गुस्से में कहा और तेजी से उठ कर अपने काम पर निकल गया।
दोपहर तक उसको अपनी कही बात पर अफसोस होने लगा। उसने फोन कर सुलह करने की सोची।
बहुत बार फोन करने पर उसकी पत्नी ने फोन उठाया।
“तुम्हे फोन उठाने में इतनी देर क्यों लगी” डॉक्टर ने सवाल किया
“मैं बिस्तर में थी” जवाब मिला
“इस समय तुम बिस्तर में क्या कर रही थी”
“सुबह जो तुमने मुझे कहा था। उसके लिए मैं सेकंड ओपिनियन ले रही थी।” स्त्री ने जवाब दिया
**********************************
हिचकियों से परेशान एक स्त्री डॉक्टर के पास गई। वहां उसका पुराना डॉक्टर नही मिला तो उसने नए एक डॉक्टर को दिखाया।
डॉक्टर ने ठीक से उसकी जांच की और फिर उससे कुछ कहा।
डॉक्टर की बात सुनते ही स्त्री डॉक्टर पर चिल्लाते हुए वहां से बाहर निकल गयी।
बाहर उसे पुराना डॉक्टर मिल गया। उसने चिल्लाने का कारण पूछा। स्त्री ने जो कहा उसे सुन डॉक्टर भी नाराज हो गया। गुस्से में डॉक्टर नए डॉक्टर के केबिन में घुस कहने लगा “ये क्या मजाक है। स्त्री की उम्र 58 साल है। उसके चार बच्चे और सात नाती पोते हैं। और तुम स्त्री से कहते हो कि वो गर्भवती है।
नया डॉक्टर मुस्कुराते हुए “उसे छोड़िए ये बताइये की अब उसे हिचकियाँ तो नही आ रही।”