देश

एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय कुशलगढ़ बना फुटबॉल एवम् तीरंदाज़ी में स्टेट चैंपियन !!तस्वीरें!! : राजस्थान से धर्मेन्द्र सोनी की रिपोर्ट

कुशलगढ़ जिला बांसवाड़ा राजस्थान रिपोर्टर धर्मेन्द्र सोनी,
एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय कुशलगढ़ बना फुटबॉल एवम् तीरंदाजी में स्टेट चैंपियन
————————
कुशलगढ़ 28 नवंबर राजस्थान के एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों की राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता खेलगांव उदयपुर में दिनांक 25 से 27 नवंबर 2022 के मध्य सम्पन्न हुई जिसमें राजकीय एकलव्य मॉडल रेजिडेंशियल स्कूल (चुडादा)कुशलगढ़ के छात्रों ने शानदार प्रदर्शन करते हुवे क्षेत्र का नाम रोशन किया ।

एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय( चुडादा) कुशलगढ़ के प्रिंसिपल डॉक्टर कचरुलाल गारी एवं खेलकूद प्रभारी रामसिंह दामा ने बताया कि राजस्थान के सभी एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों की तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता खेलगांव उदयपुर में हुई जिसमें आदर्श आवासीय विद्यालय (चुडादा) कुशलगढ़ के छात्रों ने तीरन्दाजी के अंडर 19 एवं अंडर 14 वर्ष आयु वर्ग में क्लीन स्वीप करते हुवे सभी स्थान अपने नाम किए।

अंडर 19 में छात्र कपिल लासुन प्रथम,बंशीलाल द्वितीय,प्रकाश कटारा तृतीय एवम् उत्तम चौथे स्थान पर रहे, वही 14 वर्ष में हिम्मत खड़िया प्रथम,रणजीत डामोर,तृतीय आयुष चरपोटा एवम् चतुर्थ सुनील निनामा रहे

फुटबॉल में राज्य स्तर पर प्रथम स्थान तथा खो-खो में छात्र वर्ग में तृतीय स्थान प्राप्त किया । वही फुटबॉल के फाइनल में कोटड़ा उदयपुर को हराकर कुशलगढ़ की टीम स्टेट चैंपियन बनी। 200 मीटर दौड़ में द्वितीय रहे साथ ही खो खो प्रतियोगिता में राज्य में तीसरे स्थान पर रहे ।

टीम वापसी पर विधालय परिवार ने सभी विजेता छात्रों का एवम् कोच रामसिंह दामा एवम् प्रभारी गणपतलाल का पुष्पाहार पहना कर स्वागत अभिनन्दन किया गया । टीम वापसी पर संस्था प्रधान डॉक्टर कचरुलाल गारी ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि आपने जो प्रतिभा दिखाई है वह सराहनीय है एवम् विद्यालय के साथ ही पूरे क्षेत्र के लिए गौरव का विषय है ।

उक्त सभी छात्र दिसंबर में राष्ट्रीय स्तर पर होने वाली खेलकूद प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु आंध्रप्रदेश जायेंगे । गौरतलब है की इससे पूर्व पिछले महीने यहीं के छात्र वायुयान द्वारा बंगलोर कर्नाटक जा चुके है।

इस अवसर पर छात्रावास अधीक्षक रमणसिंह चरपोटा, लवकुमार शास्त्री, रावजी कटारा, महेश कुमार मेरावत अरविंद नायक, तोजहिग मईडा नादरिया भाई गणपत लाल डामोर, राजेश कुमार घोती, हिरा लाल मच्छार, पीयूष पटेल, दिग्पाल सिंह राठौड़, जितेन्द्र कुमार पटेल , राजेश कुमार डांगर रामसिंह दामा सहित सभी उपस्थित थे ।