भारत समाचार | Bharat Samachar
@bstvlive
देश की रक्षा के लिए लाखों जवान सरहद पर तैनात हैं. इन्हीं जवानों में से एक अग्निवीर ने आज देश की रक्षा करते हुए अपने प्राणों की आहुति दे दी. लद्दाख में सियाचिन ग्लेशियर में तैनात अग्निवीर (ऑपरेटर) गावटे अक्षय लक्ष्मण शहीद हो गए हैं. अक्षय पहले अग्निवीर हैं, जो ऑपरेशन में दौरान शहीद हुए हैं.
आज शहीद #अग्निवीर #अमृतपाल_सिंह का #पार्थिव_शरीर उनके गांव #कोटली_कलां आया, जिसे 2 फ़ौजी भाई प्राइवेट एंबुलेन्स से छोड़कर गए! जब ग्रामीणों ने पूछा तो उन्होंने बताया कि #केंद्र_सरकार की नई नीति के तहत अग्निवीर को #शहीद_का_दर्जा नहीं दिया गया है, इसलिए सलामी नहीं दी जाएंगी! 1/2 pic.twitter.com/84qaVh6QlT
— Satyapal Malik 🇮🇳 (@SatyapalmalikG) October 14, 2023