मथुरा (उत्तर प्रदेश), 29 मार्च (भाषा) श्रीकृष्ण जन्मभूमि— शाही ईदगाह विवाद मामले में मथुरा के सीनियर डिवीजन दीवानी न्यायाधीश की त्वरित अदालत ने राजस्व विभाग से मौके पर अमीन रिपोर्ट तलब की है। अदालत ने इसके लिए 17 अप्रैल तक का समय दिया है।.
उल्लेखनीय है कि इस मामले में एक बार पहले भी दीवानी न्यायाधीश सीनियर डिवीजन (तृतीय) द्वारा 22 दिसम्बर, 2022 में अमीन रिपोर्ट मंगाए जाने संबंधी आदेश दिये जा चुके हैं। लेकिन, तब प्रतिवादी पक्ष द्वारा अदालत में आदेश के खिलाफ आपत्ति दर्ज कराए जाने के कारण यह आदेश लंबित चल रहा था।
मथुरा-फ्लैश#श्रीकृषणजन्मभूमि और शाही ईदगाह के विवादित स्थल की अमीन सर्वे का हुआ आदेश,
बृजवासियों # में दौड़ी खुशी की लहर
अखिल भारत हिन्दू महा सभा ने अमीन सर्वे पर अपनी खुशी की जाहिर लोगो को बांटी मिठाई,17 अप्रैल तक अमीन नक्शे सहित कोर्ट में पेश करेगा रिपोर्ट pic.twitter.com/HoK8tl8C8T
— PTC News (@PTCNewsUP) March 29, 2023