उत्तर प्रदेश राज्य

एक और बाबरी : मथुरा, श्रीकृष्ण जन्मस्थान-शाही ईदगाह मामले में अदालत ने अमीन से रिपोर्ट तलब की

मथुरा (उत्तर प्रदेश), 29 मार्च (भाषा) श्रीकृष्ण जन्मभूमि— शाही ईदगाह विवाद मामले में मथुरा के सीनियर डिवीजन दीवानी न्यायाधीश की त्वरित अदालत ने राजस्व विभाग से मौके पर अमीन रिपोर्ट तलब की है। अदालत ने इसके लिए 17 अप्रैल तक का समय दिया है।.

उल्लेखनीय है कि इस मामले में एक बार पहले भी दीवानी न्यायाधीश सीनियर डिवीजन (तृतीय) द्वारा 22 दिसम्बर, 2022 में अमीन रिपोर्ट मंगाए जाने संबंधी आदेश दिये जा चुके हैं। लेकिन, तब प्रतिवादी पक्ष द्वारा अदालत में आदेश के खिलाफ आपत्ति दर्ज कराए जाने के कारण यह आदेश लंबित चल रहा था।

श्रीकृष्ण जन्मभूमि शाही ईदगाह विवाद मामले में बुधवार को मथुरा सिविल कोर्ट का बड़ा आदेश आया. मथुरा सिविल कोर्ट ने अमीन सर्वे का आदेश दे दिया है. दोनों पक्षों में सुनवाई के बाद सिविल कोर्ट ने यह आदेश दिया है. 17 अप्रैल तक अमीन सर्वे किए जाने का आदेश दिया गया है.

बुधवार को श्रीकृष्ण जन्म स्थान ईदगाह विवाद मामले में सिविल जज सीनियर डिविजन एफटीसी के न्यायालय में सुनवाई हुई. सुनवाई के दौरान दोनों पक्षों की बहस हुई. इस बहस के बाद न्यायालय ने मामले में अमीन सर्वे कराए जाने का आदेश दिया. अब इस मामले में अगली सुनवाई 17 अप्रैल को होगी.

8 दिसंबर को भी की थी सर्वे की मांग
बता दें कि श्रीकृष्‍ण जन्‍मस्‍थान की 13.37 एकड़ भूमि पर से ईदगाह को हटाने के लिए हिन्‍दू सेना की ओर से एक वाद दाय‍र की गई है. बुधवार को सिविल सीनियर जज डिवीजन नीरज गौड़ की अदालत में सुनवाई हुई. हिन्‍दू सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष विष्‍णु गुप्‍ता ने 8 दिसंबर 2022 को ईदगाह परिसर में अमीन सर्वे की मांग की थी. उनका यह कहना था कि औरंगजेब ने ठाकुर केशवराय के मंदिर को तोड़कर ईदगाह का निर्माण किया था.

अमीन सर्वे के लिए नियुक्ति नहीं हो सकी थी
इसके बाद से सुनवाई होती चली आ रही है. हालांकि, अमीन सर्वे के लिए नियुक्ति नहीं हो सकी थी. बुधवार को सुनवाई में वादी पक्ष की ओर से दोबारा ईदगाह परिसर में अमीन सर्वे की मांग की. वहीं, प्रतिवादी पक्ष के वकील तनवीर अहमद ने 7 रुल 11 पर सुनवाई की दलील दी. अदालत ने दोनों पक्षों की दलील सुनने के बाद 17 अप्रैल को अमीन सर्वे रिपोर्ट पेश करने को कहा है.

karunesh Shukla – करुणेश शुक्ला
@karuneshshukla8
श्रीकृष्ण जन्मभूमि और शाही ईदगाह मामले में मथुरा की कोर्ट ने अपने पुराने अमीन सर्वे के आदेश को बरकरार रखा है. कोर्ट ने 17 अप्रैल तक अमीन सर्वे कराकर कोर्ट में रिपोर्ट दाखिल करने का आदेश दिया है.

Adv Anil Bhargav
@anilkumarbharga

मथुरा के श्री कृष्ण जन्मभूमि-शाही ईदगाह विवाद मामला.. कोर्ट ने विवादित जगह के सर्वे का दिया आदेश.. 17 अप्रैल को सौंपनी होगी सर्वे की रिपोर्ट ।