महाराष्ट्र के ठाणे जिले में स्थित एक मंदिर के पास गैरकानूनी तरीके से एकत्र होने और हंगामा करने के आरोप में 30 के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।
गुरुवार की घटना
गुरुवार को हनुमान जयंती के अवसर पर यह घटना हुई थी। असल में, बड़ी संख्या में लोग हनुमान मंदिर के पास जा पहुंचे और हंगामा करना शुरू कर दिया। मंदिर में मौजूद लोगों ने पुलिस को जानकारी दी।
एक और मंदिर बनवाने की जिद
पुलिस ने बताया कि पूछताछ में सामने आया कि जिस जमीन पर हनुमान मंदिर बनाया गया, उसे लेकर विवाद था। मंदिर वाली जमीन को शिकायतकर्ता और उसके परिवार ने खरीदकर वहां चॉल बना दी थी। इसी चॉल में रहने वाले लोग और शिकायकर्ता के कुछ रिश्तेदारों ने जमीन को लेकर हंगामा कर दिया। इनका कहना था कि यह जमीन सार्वजनिक है और यहां एक और मंदिर बनाया जाना चाहिए। इसी को लेकर दोनों पक्षों में बहस हो गई।
कई लोगों पर केस
पुलिस ने आरोपियों पर धारा 143 (गैरकानूनी विधानसभा), 447 (आपराधिक अतिचार), 506 (आपराधिक धमकी) और भारतीय दंड संहिता के तहत मामला दर्ज किया है।
. @OIC_OCI इस हुनूद पुजारी को इस्लाम व मुसलमानों के खिलाफ झूठ, नफ़रत व गाली को फिर से सुनें…
इसे भारत के मुसलमानों के प्रति घृणा, आतंक फैला कर संतुष्ट नहीं मिला तो अब ये काबा शरीफ़ को हिंदू मंदिर बताकर काबा शरीफ़ पर आक्रमण करने का आग्रह कर रहा है… pic.twitter.com/QF0QMzQy9C— Ali Sohrab (@007AliSohrab) April 5, 2023