देश

एनसीपी प्रमुख शरद पवार के आवास Silver Oak पर पहुंचे अजित पवार, जानिये क्यों??

एनसीपी प्रमुख शरद पवार की पत्नी प्रतिभा पवार को तबीयत खराब होने के कारण शुक्रवार को ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उनकी सर्जरी हुई। सर्जरी के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। इसे लेकर हाल ही में एनसीपी में बगावत करने छगन भुजबल ने दुख जताया है। वहीं, महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार एनसीपी प्रमुख शरद पवार के आवास सिल्वर ओक पहुंचे थे। चाचा शरद से उनकी हालिया खींचतान और पार्टी में दो-फाड़ को देखते हुए उनकी इस मुलाकात को लेकर तमाम कयास लगाए जा रहे हैं। वहीं, कहा ये भी जा रहा है वित्त मंत्रालय मिलने के बाद वे अपने चाचा का आशीर्वाद लेने पहुंचे थे।

ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराई गईं शरद पवार की पत्नी
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी सुप्रीमो शरद पवार की पत्नी प्रतिभा पवार को शुक्रवार को यहां ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया। पार्टी प्रवक्ता के मुताबिक, एनसीपी प्रमुख की पत्नी को हाथ की सर्जरी के सिलसिले में अस्पताल ले जाया गया था। इस बीच उनके पति और बेटी सुप्रिया सुले भी अस्पताल पहुंचे। हालांकि सर्जरी के कुछ देर बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दी गई।

 

Upendrra Rai
@UpendrraRai
·

·
#Maharashtra Deputy Chief Minister
@AjitPawarSpeaks
leaves from #NCP chief Sharad Pawar’s residence Silver Oak.

छगन भुजबल ने जताया दुख
एनसीपी प्रमुख शरद पवार की पत्नी प्रतिभा पवार की तबीयत खराब होने पर महाराष्ट्र विधानसभा के सदस्य छगन भुजबल ने दुख जाहिर किया। उन्होंने कहा कि हमें बहुत दुख है कि उनकी(प्रतिभा पवार) तबीयत खराब हुई। मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि वो जल्द से जल्द ठीक होकर अस्पताल से बाहर आएं।

चाचा शरद के आवास सिल्वर ओक पहुंचे अजित
इस बीच, महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार एनसीपी प्रमुख शरद पवार के आवास सिल्वर ओक से रवाना होते देखे गए। राज्य की सियासत में बदली परिस्थितियों को देखते हुए चाचा शरद के घर अजित के पहुंचने को लेकर तमाम बातें हो रही है। कहा ये भी जा रहा है वित्त मंत्रालय मिलने के बाद वे अपने चाचा का आशीर्वाद लेने पहुंचे थे।