एनसीपी प्रमुख शरद पवार की पत्नी प्रतिभा पवार को तबीयत खराब होने के कारण शुक्रवार को ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उनकी सर्जरी हुई। सर्जरी के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। इसे लेकर हाल ही में एनसीपी में बगावत करने छगन भुजबल ने दुख जताया है। वहीं, महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार एनसीपी प्रमुख शरद पवार के आवास सिल्वर ओक पहुंचे थे। चाचा शरद से उनकी हालिया खींचतान और पार्टी में दो-फाड़ को देखते हुए उनकी इस मुलाकात को लेकर तमाम कयास लगाए जा रहे हैं। वहीं, कहा ये भी जा रहा है वित्त मंत्रालय मिलने के बाद वे अपने चाचा का आशीर्वाद लेने पहुंचे थे।
ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराई गईं शरद पवार की पत्नी
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी सुप्रीमो शरद पवार की पत्नी प्रतिभा पवार को शुक्रवार को यहां ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया। पार्टी प्रवक्ता के मुताबिक, एनसीपी प्रमुख की पत्नी को हाथ की सर्जरी के सिलसिले में अस्पताल ले जाया गया था। इस बीच उनके पति और बेटी सुप्रिया सुले भी अस्पताल पहुंचे। हालांकि सर्जरी के कुछ देर बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दी गई।