दुनिया

एर्दोगान का तख्तापलटने के लिये तुर्की में बगावत फैलाने वाले 6 लोगों को गिरफ़्तार करके लाया गया

इसतम्बूल:तुर्की सरकार द्वारा एर्दोगान का 2016 में तख्ता पलट की नाकाम कोशिश करने वाले फ़तहुल्लाह मोहम्मद गौलेन के संगठन से जुड़े लोगों की धरपकड़ काफी दिनों से चला रखी है,जहां जहां तुर्की को ये लोग मिल रहे हैं इनको गिरफ्तार करके लाया जारहा है।

जुमेरात को फ़तहुल्लाह गुलेन नेटर्वक से जुड़े 6 वरिष्ठ पदाधिकारियों को कोसोवो से गिरफ्तार करके तुर्की लाया गया है,ये कार्यवाही तुर्की और कोसोवर कि इंटेलिजेंस सर्विसेज के संयुक्त सहयोग से हुई है।

आंदोलो न्यूज़ एजेंसी के अनुसार गिरफ्तार करके लाये गए व्यक्तियों के नाम जहान ओज़कान,कुहरमान दमीज़,हसन हुसैन,मुस्तफ़ा ऐदादम,उस्मान काराकाया,यूसुफ कारबाना हैं,ये तमाम तुर्की नागरिक हैं जो बगावत के नाकाम होजाने के बाद कोसोवो में जाकर छिपे हुए थे,इन लोगों को विशेष प्राईवेट विमान से तुर्की नेशनल इंटेलिजेंस द्वारा तुर्की लाया गया है।ये गुलेन के नेटवर्क द्वारा कोसोवो में चलाये जाने वाले स्कूल गोलेनिस्तान के के इंचार्ज थे।

इन लोगों के द्वारा लोगों को गुलेन नेटवर्क के बारे में ब्रेन वाश करके उन्हें अमेरिका और यूरोप भेजने का किया जारहा था,जहां पर पहले से ही गुलेन नेटवर्क के मज़बूत लोग मौजूद हैं।

फ़तहुल्लाह गुलेन नेटवर्क द्वारा तुर्की में 15 जुलाई 2016 की रात में एर्दोगान का तख्ता पलटने के लिये सेना को बगावत पर खड़ा कर दिया था,लेकिन तुर्की की जनता ने एर्दोगान से अपनी पक्की मोहब्बत दिखाते हुए इस बगावत को कुचल दिया था जिसके कारण गुलेन के नेटर्वक रीढ़ की हड्डी टूट गई थी।