दुनिया

एर्दोगान की कोशिशों से सीरिया का इदलिब हुआ आज़ाद-सैन्यमुक्त बनाने पर रूस से हुई सहमति

राष्ट्रपति तय्यब एर्दोगान और रूस के राष्ट्रपति पुतिन के बीच आपसी समझौते के बाद सीरिया का ऐतिहासिक इलाका इदलिब अब आज़ाद होने जारहा है,क्योंकि अब वहां किसी की भी सेना का कोई अमल दखल नही रहेगा और शहर को आम नागरिकों के सुपुर्द कर दिया जायेगा।

15 अक्टूबर तक रूस और तुर्की सीरिया के इदलिब से हथियारबंद विद्रोही ग्रुप और सरकारी सैनिकों के बीच एक सैन्यविहीन क्षेत्र बनाएगी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने तुर्की के अपने समकक्ष रेसेप तईप एर्दोगन के साथ एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में कहा, सैन्यमुक्त क्षेत्र सशस्त्र विपक्षी और सरकारी बलों की संपर्क रेखा के 15-20 किलोमीटर में बनाया जाएगा।

क्रेमलिन की प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, तुर्की सैन्य इकाइयों और रूसी सैन्य पुलिस इकाइयों वाले गश्ती समूह इस क्षेत्र में स्थिति को नियंत्रित रखेंगे।

पुतिन ने कहा, रूस और तुर्की ने सीरिया में आतंकवाद से लड़ने के अपने दृढ़ संकल्प की पुष्टि की।

उन्होंने कहा, हम एक संवैधानिक समिति के गठन पर काम जारी रखेंगे, जिसमें सीरियाई नेतृत्व, विद्रोही शक्तियां और समाज के प्रतिनिधि शामिल होंगे