दुनिया

एलन मस्क अब दुनिया के सबसे अमीर इंसान नहीं रहे, बर्नार्ड अरनाॅल्ट परिवार अब दुनिया का सबसे अमीर परिवार बन गया

संपत्ति के मामले में एलन मस्क अब विश्व के सबसे अमीर आदमी की श्रेणी में बाक़ी नहीे रहे।

बर्नार्ड अरनाॅल्ट का परिवार अब संपत्ति के हिसाब से दुनिया का सबसे अमीर परिवार बन गया है।

अर्नाल्ट परिवार के पास इस समय 185.8 बिलयन डाॅलर की संपत्ति है। बिजनेस मैगज़ीन फोब्स की सूचि में अब अनार्ल्ट परिवार सबसे ऊंचे पायदान पर पहुंच गया है।

इस हिसाब से ट्विटर और टेस्ला के सीईओ एलन मस्क का वर्चस्व कम हो गया है। उनकी संपत्ति अब 185.4 बिलयन डाॅलर की है। वे सितंबर 2021 से दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति रहे हैं। मस्क द्वारा ट्विटर ख़रीदने की घोषणा से अबतक उनकी संपत्ति में काफी गिरावट आई है।