दुनिया

एलन मस्क के शांति प्रस्ताव पर यूक्रेन के राष्ट्रपति राष्ट्रपति ने कहा-उन्हें यूक्रेन की यात्रा करनी चाहिए!

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदमीर ज़ेलेन्स्की ने शांति का प्रस्ताव देने वाले अमरीकी अरबपति एलन मस्क पर तेज़ हमला कर दिया और कहा कि उन्हें जंग की खाई में डूबे देश के हालात को समझने के लिए यूक्रेन की यात्रा करनी चाहिए।

एलन मस्क ने रूस और यूक्रेन के बीच शांति का प्रस्ताव देकर कहा कि क्रीमिया पर रूस के क़ब्ज़े को मान्यता दे देनी चाहिए जिसे रूस ने 2014 में अपनी ज़मीन में मिला लिया था।

एलन मस्क ने यह भी कहा था कि जिन चार इलाक़ों का हाल में रूस ने विलय कर लिया है वहां रेफ़रेंडम कराया जाए और इन इलाक़ों में यूक्रेन की सरकार तटस्थ प्रशासन की भूमिका स्वीकार कर ले यानी इन इलाक़ों पर अपना मालेकाना दावा छोड़ दे।

न्यूयार्क टाइम्ज़ द्वारा वीडियो लिंक से आयोजित कराए गए कार्यक्रम में ज़ेलेन्स्की ने मस्क के प्रस्ताव के बारे में कहा कि दूसर से बैठकर राय देने के बजाए तुम यूक्रेन आ जाओ और यहां आकर हालात को देखो। ज़ेलेन्स्की ने कहा कि मुझे लगता है कि एलन मस्क एसे व्यक्ति हैं जो हालात को देखे बग़ैर अपने मन से नतीजा निकालते रहते हैं।

ज़ेलेन्स्की ने कहा कि अगर यह समझना चाहते हो कि यहां रूस ने क्या किया है तो यूक्रेन आ जाओ और आकर ख़ुद सब कुछ देखो उसके बाद बताओ कि इस जंग को कैसे ख़त्म किया जा सकता है और जंग कब ख़त्म हो सकती है।