खेल

एशियन गेम्स में भारत ने रचा इतिहास, भारत ने अब तक 41 पदक जीते, इनमें 11 गोल्ड, 16 सिल्वर और 14 ब्रॉन्ज़ मेडल शामिल!

चीन के हांगज़ो में चल रहे एशियन गेम्स में भारत के लिए रविवार का दिन मेडल जीतने के लिहाज़ से काफ़ी अच्छा रहा।

एशियन गेम्स में भारतीय गोल्फ़र अदिति अशोक ने सिल्वर मेडल जीत लिया है। अदिति गोल्फ़ में मेडल जीतने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी बन गई हैं।

भारतीय ट्रैप शूटिंग टीम में शामिल पृथ्वीराज टोन्डईमैन, क्यानन चेनाई और जोरावर सिंह संधू ने इस गेम का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया। इन खिलाड़ियों ने 361 का स्कोर हासिल किया।

इस प्रकार, शूटिंग में भारतीय पुरुष टीम ने ट्रैप शूटिंग का गोल्ड मेडल हासिल किया है।

वहीं महिलाओं ने ट्रैप शूटिंग के टीम इवेंट में सिल्वर मेडल हासिल कर लिया।

महिला टीम की सदस्य राजेश्वरी कुमारी, मनीषा और प्रीति रजक ने मिल कर 337 का स्कोर बनाया।

एशियन गेम्स में भारत ने अब तक 41 पदक जीते हैं। इनमें 11 गोल्ड, 16 सिल्वर और 14 ब्रॉन्ज़ मेडल शामिल हैं।

चीन मेडल लिस्ट में सबसे ऊपर है। उसने अब तक 115 गोल्ड, 69 सिल्वर और 36 ब्रॉन्ज़ समेत 220 मेडल जीते हैं