ऑर्गनाइजेशन ऑफ इस्लामिक कोऑपरेशन कश्मीर को लेकर फिर बड़ा बयान दिया है। ओआईसी ने भारत पर आरोप लगाया है कि जम्मू और कश्मीर पर भारत का अवैध कब्जा है। उसने कश्मीरी लोगों के मानवाधिकारों पर भी बयान दिया है।
OIC
@OIC_OCI
·
Oct 27
As 27 October 2022 marks the completion of 75 years of the occupation of the #Indian Illegally Occupied Jammu and #Kashmir, the #OIC General Secretariat reiterates its full solidarity with the people of Jammu and Kashmir in their quest for the right to self-determination.

रियाद: इस्लामिक देशों के संगठन ऑर्गनाइजेशन ऑफ इस्लामिक कोऑपरेशन (ओआईसी) ने एक बार फिर भारत के खिलाफ बहुत बड़ा बयान दिया है । ओआईसी ने अपने बयान में जम्मू और कश्मीर को भारत का अवैध क्षेत्र तक बता दिया। ओआईसी ने पाकिस्तान की भाषा बोलते हुए कहा है कि 27 अक्टूबर 2022 को जम्मू और कश्मीर पर भारत के कब्जे के 75 साल पूरे हो गए हैं। इस्लामिक देशों के इस संगठन ने कहा कि वह जम्मू और कश्मीर के लोगों के आत्मनिर्णय के अधिकार का समर्थन करता है। इससे पहले भी ओआईसी ने कई बाद कश्मीर को लेकर भारत के खिलाफ ऐसी ही बयानबाजी की है। हर बार भारत ने ओआईसी को आईना दिखाते हुए उन्हें कश्मीर मुद्दे से दूर रहने की हिदायत दी है। ओआईसी के इस बयान पर कश्मीरी नौकरशाह और आईएएस अधिकारी शाह फैसल ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है।
The OIC Contact Group on #Jammu and #Kashmir held a ministerial meeting chaired by the #OIC Secretary-General, Mr #Hissein_Brahim_Taha, in New York on 21 September 2022, on the margins of the 77th session of the United Nations General Assembly(#UNGA) . pic.twitter.com/F3C2ztL0fn
— OIC (@OIC_OCI) September 25, 2022