देश

ऑस्ट्रेलिया में हिंदू मंदिर को मिली धमकी, ख़ालिस्तानी नारेबाज़ी के लिए कहा….भजन बंद कर दो या फिर अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहो!

मेलबर्न, 17 फरवरी (भाषा) ऑस्ट्रेलिया में एक प्रसिद्ध हिंदू मंदिर को धमकी भरी फोन कॉल आईं, जिसमें मंदिर से कहा गया कि यदि वह 18 फरवरी को आने वाली महाशिवरात्रि शांतिपूर्वक मनाना चाहता है, तो खालिस्तानी समर्थक नारेबाजी करे। शुक्रवार को मीडिया में आई एक खबर में इस बारे में जानकारी दी गई है।.

ब्रिस्बेन में गायत्री मंदिर को यह धमकी भरी कॉल मिली। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के विक्टोरिया प्रांत में तीन हिंदू मंदिरों में कथित रूप से “खालिस्तानी समर्थकों” द्वारा भारत विरोधी भित्तिचित्र बनाकर तोड़फोड़ किए जाने का मामला सामने आया था।


मेलबर्न में काली माता मंदिर के एक पुजारिन को धमकी दी गई कि या तो भजन बंद कर दो या फिर अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहो. पंजाबी में बोल रहे शख्स ने मंदिरमें चार मार्च को होने वाले भजन कार्यक्रम को रद्द करने की धमकी दी.

ऑस्ट्रेलिया में हिंदू मंदिर में तोड़फोड़ की बढ़ती घटनाओं के बाद अब एक और हिंदू मंदिर को निशाने पर लिया गया है. मेलबर्न के एक हिंदू मंदिर की पुजारिन को को धमकी दी गई है

ऑस्ट्रेलियन टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, मेलबर्न में काली माता मंदिर के एक पुजारिन को मंगलवार को धमकी दी गई कि या तो भजन बंद कर दो या फिर अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहो.

रिपोर्ट के मुताबिक, मंदिर की पुजारिन को धमकी देने वाला शख्स पंजाबी में बोल रहा था. मंदिर की पुजारिन भावना ने कहा कि उसे मंगलवार को नो कॉलर आईडी से फोन आया था. पंजाबी में बोल रहे शख्स ने चार मार्च को होने वाले भजन कार्यक्रम को रद्द करने की धमकी दी. उसने कहा कि भजन गाने वाला शख्स कट्टर हिंदू है, जिसने आने पर बवाल होगा


भजन गायक है कट्टर हिंदू, इसलिए दी धमकी

भावना ने कहा, कॉल करने वाले ने भजन गायक को कट्ट्रर हिंदू बताते हुए यह धमकी दी. कॉल करने वाले ने कहा कि त्वाणूं पता है वो बंदा कट्टर हिंदू है, वो आया ते पंगा हो जाणा है मंदिर ते. भावना के मुताबिक, मैंने फोन करने वाले से प्रार्थना करते हुए कहा कि भाई जी यह मां काली का स्थान है. यहां तक कि गुरु महाराज (गुरु गोविंद सिंह) भी उनकी प्रार्थना करते थे. यहां कोई क्यों आएगा और लड़ाई करेगा?

खालिस्तानी मूवमेंट में मंदिर बन रहे निशाना

हिंदू मंदिरों को केवल ऑस्ट्रेलिया ही नहीं अन्य देशों में भी निशाना बनाया जा रहा है. अधिकतर जगह ये काम खालिस्तानी मूवमेंट के समर्थक कर रहे हैं. अब तक निम्न देशों में मंदिरों को साल 2023 में निशाना बनाया जा चुका है.

12 जनवरी को मेलबर्न के Swaminarayan temple की दीवारों पर भारत विरोधियों ने समाज विरोधी नारे लिख दिए.
16 जनवरी को ऑस्ट्रेलिया के कैरम टाउन्स में Shri Shiva Vishnu Temple में Thai Pongal के दौरान तोड़फोड़ की गई.
23 जनवरी को मेलबर्न के इस्कॉन मंदिर में तोड़फोड़ कर दीवारों पर भारत विरोधी नारे लिख दिए गए.
जनवरी में ही कनाडा के ब्रैम्पटन में एक हिंदू मंदिर की दीवारों पर भारतीय समुदाय विरोधी नारे लिख दिए गए.
पिछले सप्ताह भी कनाडा के मिस्सीस्साउगा में राम मंदिर की दीवारों पर भारत विरोधी गंदी बातें लिख दी गई थीं.
5 फरवरी को बांग्लादेश की राजधानी ढाका में एक ही रात में 14 हिंदू मंदिरों में तोड़फोड़ की गई थी.

Bharat 24 – Vision Of New India
@Bharat24Liv

ऑस्ट्रेलिया में फिर हिंदू मंदिर पर हमला
ब्रिस्बेन में खालिस्तानियों का आतंक
खालिस्तान के समर्थकों ने किया हमला
मंदिर में तोड़फोड़ की कोशिश हुई