ये भरी संसद में BJP सांसद रमेश बिधूड़ी की भाषा थी.. इंटरनेट पर ये वीडियो बहुत वायरल है और विधूड़ी के खिलाफ कार्रवाई की मांग ने तेजी पकड़ ली है। ज्ञात हो कि संसद में ऐसी भाषा बोलने की अनुमति नहीं है।
बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी ने गुरुवार को लोकसभा में बसपा सांसद दानिश अली के लिए आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया.
रमेश बिधूड़ी की कही बातों को संसद की कार्यवाही से हटा दिया गया है और लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने चेतावनी दी है कि अगर ऐसा व्यवहार दोबारा हुआ तो बिधूड़ी पर सख़्त कार्रवाई की जाएगी.
सोशल मीडिया पर शेयर किए जा रहे वीडियो में सुना जा सकता है कि जब बिधूड़ी आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल कर रहे थे, तब स्पीकर की कुर्सी पर बैठे कोडिकुन्नील सुरेश ने दानिश अली को बैठने के लिए कहा था.
दोनों नेताओं के बीच बहस का मुद्दा था चंद्रयान-3 की सफलता का श्रेय लेने की बातें.
बिधूड़ी के बोलने से कुछ वक़्त पहले दानिश अली ने लोकसभा में अपनी बातें रखी थीं. इस भाषण में दानिश अली ने वैज्ञानिक चेतना पर बात करते हुए पीएम मोदी पर भी तंज कसा था.
आगे पढ़िए लोकसभा में अपने भाषण में दानिश अली ने क्या कुछ कहा था?
”मैं देश के समस्त वैज्ञानिक बिरादरी को बधाई देने के लिए खड़ा हूं. मुझे इस बात का फ़ख़्र है कि मैं नई संसद में वैज्ञानिक बिरादरी को बधाई देने के लिए खड़ा हूं.
गवर्नेंस एक लगातार चलने वाली प्रक्रिया है. अपनी आदत के तहत मैं लगातार सदन में बैठने की कोशिश करता हूं. लेकिन आज मुझे अफसोस हुआ, जब इस बधाई संदेश में भी शुरुआत राजनीति से हो रही है. इस सदन के उपनेता ने शुरुआत की. दूसरी तरफ से भी उस तरह की राजनीतिक टिप्पणियां हुईं. लेकिन आज ये पल जब इस देश के सभी वैज्ञानिकों को बधाई देने में, जिन्होंने हमारा सीना चौड़ा किया- मैं भी पीछे नहीं रहना चाहता. मेरे क्षेत्र के भी कई बच्चों का चंद्रयान के लॉन्चिंग पैड में योगदान रहा है.
इस सदन में कल महिला आरक्षण बिल भी पास किया और चंद्रयान की सफल लैंडिंग में महिला वैज्ञानिकों का बड़ा योगदान रहा है. मैं पढ़ रहा था कि तमिलनाडु की एक बहन फातिमा गरीब परिवार से आती थीं और उनका इसमें बहुत योगदान रहा. देश के पहले प्रधानमंत्री नेहरू, मौलाना अबुल कलाम आज़ाद ने जो शिक्षा के संस्थान खोले, उनका नतीजा आज हम देख रहे हैं. लेकिन यहां पर जो बात हो रही थी कि ये सिर्फ़ इसी सरकार में संभव हुआ है.
मैं आदरणीय पीएम मोदी को बधाई देना चाहता हूं कि वो इतने लकी प्रधानमंत्री हैं कि पिछले प्रधानमंत्रियों के डाले हुए दाने, बोए हुए बीज की फसल आज उनको काटने का मौक़ा मिल रहा है. ये अच्छी बात है. लेकिन ये भी सच्चाई है कि इसरो का आठ फीसदी बजट कम हुआ है. ये किसी से छिपा नहीं है.
हमने देखा कि पिछले दिनों इस सरकार में जिस तरह की नियुक्तियां हो रही हैं, मंडी के आईआईटी डायरेक्टर का वीडियो वायरल हुआ. जिसमें वो बता रहे थे कि हिमाचल में बाढ़ इसलिए आई कि नॉनवेज खाने का चलन बढ़ गया, आपदा आ रही है. ये कैसी अवैज्ञानिक बातें हो रही हैं और इन लोगों के ख़िलाफ़ कार्रवाई नहीं हो रही है.
वैज्ञानिक बिरादरी को बढ़ावा देना चाहिए. पोखरण टेस्ट की बात हुई, 1974 में हुआ. बाद में वाजपेयी जी के नेतृत्व में पोखरण-2 हुआ….लेकिन ये तैयारी देवगौड़ा सरकार के दौरान से ही जारी रहा है.”
संसद में अपशब्द बोलने वाले सांसद रमेश बिधूड़ी को बीजेपी ने जारी किया नोटिस
संसद में बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी की ओर से बीएसपी सांसद दानिश को कहे गए अपशब्दों कहने और चौतरफा दबाव के बाद बीजेपी ने अपने सांसद को कारण बताओ नोटिस जारी किया है.
गुरुवार को लोकसभा में चंद्रयान की सफलता पर बोलते हुए रमेश बिधूड़ी ने दानिश अली को अपशब्द कहे थे.
समाचार एजेंसी पीटीआई ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि बीजेपी ने दक्षिण दिल्ली के बीजेपी सांसद से असंसदीय शब्दों के इस्तेमाल पर जवाब मांगा है.
केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह ने बिधूड़ी की टिप्पणी पर खेद व्यक्त किया है.
सोशल मीडिया पर बिधूड़ी का जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें बीजेपी सांसद डॉ हर्षवर्धन भी पीछे बैठे दिख रहे थे.
सोशल मीडिया पर लोगों ने डॉ हर्षवर्धन पर सवाल उठाए तो उन्होंने सफ़ाई पेश की.
डॉ हर्षवर्धन ने लिखा, ”हमारे वरिष्ठ नेता राजनाथ सिंह ने दोनों तरफ़ से अक्षम्य भाषा के इस्तेमाल किए जाने की निंदा पहले ही कर दी है.”
Mayawati
@Mayawati
दिल्ली से भाजपा सांसद द्वारा बीएसपी सांसद श्री दानिश अली के खिलाफ सदन में आपत्तिजनक टिप्पणी को हालाँकि स्पीकर ने रिकार्ड से हटाकर उन्हें चेतावनी भी दी है व वरिष्ठ मंत्री ने सदन में माफी मांगी, किन्तु पार्टी द्वारा उनके विरुद्ध अभी तक समुचित कार्रवाई नहीं करना दुखद/दुर्भाग्यपूर्ण।
Alishan Jafri
@alishan_jafri
·
The new parliament has already touched a new low. A Muslim MP is being abused by a BJP leader in the most humiliating way. It won’t be astonishing if someday they even lynch someone in this “great temple of democracy.”
Congress
@INCIndia
PM मोदी, क्या आपने अपने सांसद रमेश बिधूड़ी का ये बयान सुना?
वो एक दूसरे सांसद को उनके धर्म के आधार पर ऐसी गालियां दे रहे हैं जो यहां लिखी नहीं जा सकतीं।
पूरा विश्वास है आपने सुना ही होगा, और अब आप इनका प्रमोशन जरूर करेंगे।
Imran Pratapgarhi
@ShayarImran
कटुआ, आतंकवादी, मुल्ला
गली चौराहों पर एक पूरे समाज को दी जाने वाली गाली अब संसद तक पँहुच गई है और गली के गुड़ों को इतना मनबढ़ करने का श्रेय मोदी जी को दिया जाना चाहिये।
संसद नई – गाली पुरानी
“मैं रात भर सो नहीं पाया। मेरे दिमाग की नस फट जायेगी ऐसा लगा” बीएसपी सांसद दानिश अली ने लोकसभा स्पीकर को पत्र लिखा है। वो बहुत ज्यादा आहत हैं। पत्रकारों से बात करते वक्त वो बेहद भावुक हो गए जिन लफ्जों का इस्तेमाल बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी ने लोकसभा में उनके विरुद्ध इस्तेमाल किया। दानिश ने कार्रवाई की मांग की है.
"दानिश अली जी पर टिप्पणी की गई है तो मानहानि का दावा अगर हो रहा है तो हमें उम्मीद है उन्हें न्याय मिलेगा। और ऐसे लोग जिनकी जुबान इतनी खराब है उनपर पूरी उम्र के लिए पाबंदी लगेगी कि चुनाव नहीं लड़ पाएंगे।"
– माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी, लखनऊ pic.twitter.com/h0DPMluI54
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) September 22, 2023