देश

ओडिशा के पूर्व मुख्य सचिव बिजय कुमार पटनायक कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गए!

ओडिशा के पूर्व मुख्य सचिव बिजय कुमार पटनायक शुक्रवार (10 फरवरी) को कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गए. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में अखिल भारतीय कांग्रेस समिति (AICC) महासचिव केसी वेणुगोपाल, कांग्रेस के ओडिशा प्रभारी ए चेल्लाकुमार और ओडिशा कांग्रेस अध्यक्ष सरत पटनायक की मौजूदगी में बिजय कुमार पटनायक पार्टी में शामिल हुए. बाद में उन्होंने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से भी मुलाकात की.

बिजय पटनायक 2013 में रिटायर हुए थे. उन्होंने कहा कि ओडिशा में लोकतंत्र की फिर से स्थापना करने और व्यवस्था को साफ करने के लिए राजनीति में आए हैं.

क्या कहा बिजय कुमार पटनायक ने?

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, बिजय कुमार पटनायक कहा, ‘‘मैं ओडिशा में व्यवस्था को साफ करने के उद्देश्य से राजनीति में आया हूं, जहां लोग मौजूदा शासन मॉडल के तहत खुद को असहाय महसूस कर रहे हैं.”

पटनायक ने यह भी कहा कि वह 2024 में चुनाव लड़ने से नहीं हिचकेंगे. उन्होंने कहा, ”मैं ओडिशा में कुशासन को खत्म करने और लोकतंत्र को फिर से स्थापित करने के लिए काम करूंगा.”

‘अजीबोगरीब स्थिति है’

पूर्व आईएएस अधिकारी ने कहा कि मौजूदा वक्त में ओडिशा में एक अजीबोगरीब स्थिति है. लोगों को नहीं पता कि जरूरत के समय किसके पास जाएं क्योंकि विधायक और मंत्री उनके मुद्दों को हल करने में असमर्थ हैं.

पटनायक ने कहा कि जनप्रतिनिधि और सांसद कह रहे हैं कि वे लाचार हैं, इसलिए सिस्टम को साफ करने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि लोकतांत्रिक चैनलों को बंद कर दिया गया है और लोगों की आवाज सुनी जाए, इसके लिए व्यवस्था को पुनर्जीवित करना जरूरी है.

बीजेपी ज्वाइन क्यों नहीं की?

बिजय कुमार पटनायक से जब पत्रकारों ने पूछा कि उन्होंने बीजेपी में शामिल होना क्यों पसंद नहीं किया, इस पर उन्होंने जवाब दिया, ”जब हम एक विकल्प क बात कर रहे हैं तो केवल कांग्रेस ही असल विकल्प है क्योंकि बीजेडी और बीजेपी ‘एक ही पन्ने पर’ (समान विचार वाली) हैं.

उन्होंने ओडिशा में जनता के लिए सत्तारूढ़ बीजू जनता दल के दरवाजे बंद होने का आरोप लगाया और कहा कि कांग्रेस पार्टी में इसलिए शामिल हुए क्योंकि यह सबसे पुरानी पार्टी है जो उदार मूल्यों पर चलती है और हमेशा खुले दरवाजे की नीति का पालन करती है.