उत्तर प्रदेश राज्य

कटरा-जलालाबाद स्टेट हाइवे पर बदमाशों ने सर्राफ़ा व्यापारी से 45 हज़ार नकद समेत 300 ग्राम चांदी लूट ली : इमरान खां की ख़बर

Ahasas Apne Apne
===========
सर्राफा व्यापारी से सरेशाम हजारों की नकदी और तीन सौ ग्राम चांदी बदमाशों ने लट
चांदी आऔर रुपयों से भरा थैला देने में हीला हवाली करने पर बदमाश ने लोहे के हत्थे से व्यापारी पर हमला कर घायल किया
सरेशाम लूटपाट की घटना से सर्राफा व्यापारियों में आक्रोश

खबर इमरान खां मीरानपुर कटरा। कटरा-जलालाबाद स्टेट हाइवे पर बदमाशों ने सरेशाम कटरा के सर्राफा व्यापारी से तमंचों की नोंक पर 45 हजार की नकदी समेत करीब 300 ग्राम चांदी लूट ली। आनाकानी करने पर व्यापारी को मारपीट कर घायल कर दिया। घटना से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गयी। सरेआम सर्राफा व्यापारी से लूट को लेकर व्यापारियों में कानून व्यवस्था पर भारी आक्रोश है।

कस्बा के मोहल्ला आतिशबाजान निवासी कैलाश वर्मा की मदनापुर में सर्राफा की दुकान है। रोजाना की तरह वह शनिवार को दुकान बंद करके कटरा आ रहे थे। बस न मिलने पर वह टैम्पो पर बैठ गए। टैम्पो में आधा दर्जन सवारियों के साथ दो बदमाश भी सवार हो लिए। कटरा-जलालाबाद स्टेट हाइवे पर गांव खैरपुर के निकट टैम्पो में बैठे लुटेरे ने टैम्पो रूकवा लिया। पीछे बैठे बदमाश ने व्यापारी को बाहर खींचा। पीछे से बाईक पर एक बदमाश आया और तमंचा दिखाकर टैम्पो पर सवार लोगों को धमकाया। बाइक से लोहे का हत्था निकालकर एक बदमाश ने हाथ में थमा थैला छीनने का प्रयास किया। जिस पर उक्त व्यापारी ने थैला देने में हिला हुज्जत की। तब उक्त लुटेरे ने नल का हत्था मारकर व्यापारी को घायल कर दिया। भयभीत व्यापारी से थैला छीनकर बदमाश बाईक पर सवार होकर मदनापुर की ओर फरार हो गए। बदमाशों के फरार होने के बाद व्यापारी ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पुलिस ने मौके पर लूट का शिकार हुए व्यापारी से जानकारी जुटाकर बदमाशों को तलाश किया, लेकिन बदमाशों का सुराग नहीं लगा। फिलहाल पुलिस ने टेम्पो चालक को हिरासत में ले लिया है। पुलिस टैम्पो चालक से पूछताछ कर रही है। लूटपाट के शिकार व्यापारी ने तहरीर दी है। खबर लिखे जाने तक मामले की रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई।