मुरादाबाद।आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत बयान को लेकर हुए विवाद में विश्व हिंदू परिषद के महानगर सह मंत्री संतोष पांथरी (28) को शनिवार शाम दिल्ली रोड पर गोली मार दी। घायल संतोष को साईं हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। कुछ दिन पहले मोहन भागवत के बयान को लेकर संतोष का भाजपा नेता से फेसबुक पर विवाद हो गया था। वहीं आरोपी भाजपा नेता ने तीन दिन पहले मोहन भागवत के बयान के खिलाफ सीओ को ज्ञापन दिया था।
नया मुरादाबाद निवासी विहिप के सहमंत्री संतोष पांथरी शनिवार को कटघर में आयोजित संगठन के केंद्रीय महामंत्री की बैठक में शामिल होने के लिए गए थे। बैठक समाप्त होने के बाद वह ई-रिक्शा से संगठन के महामंत्री अविनाश गुप्ता और कोषाध्यक्ष योगेश त्यागी के साथ दिल्ली रोड स्थित एचडीएफसी बैंक के सामने उतर गए। जहां तीनों आपस में बातचीत करने लगे।
#मुरादाबाद:विश्व हिंदू परिषद के सहमंत्री संतोष पंडित पर जानलेवा हमला, गोली लगने से विश्व हिंदू परिषद नेता की हालत गम्भीर, मुरादाबाद के निजी अस्पताल में भर्ती, गोली मारकर मौके से हुआ आरोपी फरार @CMOfficeUP@Network10Update@Uppolice @moradabadpolice @ManishPandeyLKW pic.twitter.com/eLl9n87rIU
— NETWORK 10 BADAUN (@Niyazikhan12) February 11, 2023
Gagandeep Singh
@GagandeepNews
आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत बयान को लेकर हुए विवाद में विश्व हिंदू परिषद के महानगर सह मंत्री संतोष पांथरी को दिल्ली रोड पर मारी गोली। घायल संतोष को साईं हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।
Satyam Mishra/सत्यम् मिश्र
@satyammlive
विश्व हिन्दू परिषद नेता संतोष पंडित को #मुरादाबाद में सरेआम गोली मार दी गई
गोली मारने वाला आरोपी रजत शर्मा भाजपा का कार्यकर्ता बताया जा रहा
RSS प्रमुख मोहन भागवत द्वारा पंडितों(विद्वान वर्ग)पर की गई टिप्पणी के खिलाफ आरोपी ने 8 Feb को ब्राह्मण महासभा के साथ भागवत का विरोध किया थ
इस बीच बाइक से पहुंचे आरोपी ने संतोष से कहा, जो परशुराम का नहीं, वो मेरे काम का नहीं। इसके बाद उसने संतोष पर फायरिंग कर दी। गोली संतोष के पेट में लगी और वह गिर गया। हमले के बाद आरोपी बाइक से फरार हो गया।
ANI_HindiNews
@AHindinews
मझोला थाना में रजत शर्मा नामक व्यक्ति ने संतोष पंडित(VHP नेता) को गोली मार दी है। ये दोनों एक-दूसरे को जानते हैं। घायल की स्थिति अभी स्थिर है। दोषी की गिरफ़्तारी के लिए टीम गठित कर दी गई है: हेमराज मीणा, SSP मुरादाबाद, उत्तर प्रदेश