नई दिल्ली:भाजपा सरकार में एक ऐसे मंत्री हैं जो जिनकी जेब मे मुसलमानों के लिए हमेशा पाकिस्तान का वीजा रहता है,बात कुछ भी हो वो हमेशा मुसलमानों को पाकिस्तान भेजने का राग अलापते रहते हैं,पिछले दिनों उनके संसदीय क्षेत्र नवादा में सांप्रदायिक हिंसा भड़की थी,जिसके बाद उनके ऊपर उंगलियाँ उठी थी।
लोग उनके इस प्रकार भाषणों पर जमकर तफरीह करते है और देश के मशहूर कवि कुमार विश्वास ने तो होली पर उनके भाषणों पर शायारी भी करी थी,और जमकर चुटकी ली थी।
भारत इन दिनों तनाव से गुज़र रहा है क्योंकि एक 8 साल की मासूम बच्ची से गैंगरेप किया गया था जिसके बाद बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक क्रिकेट से लेकर टेनिस स्टार तक हर किसी ने इस घटना की कड़े शब्दों में निंदा करी है,लेकिन नवादा के सांसद इसमें भी हिन्दू मुस्लिम तलाशने लगे हैं।
केंद्रीय मंत्री और नवादा के सांसद गिरिराज सिंह ने को कहा कि देश मे एक सोची समझी राजनीति के तहत देश को तोड़ने की कोशिश की जा रही है. छद्म धर्मनिरपेक्षता की राजनीति के माध्यम से देश में भ्रम फैलाया जा रहा है.गिरिराज सिंह ने नवादा में कहा कि कठुआ में भी एक सोची समझी राजनीति के तहत हिंदुओं को बदनाम करने की कोशिश की गई है. असीमानंद को भी बदनाम करने की कोशिश की गई. उन्हें भगवा आतंकवाद का नाम दिया गया और कहा गया कि उन्होंने ही भगवा आतंकवाद को बढ़ावा दिया है. ठीक इसी तरह कठुआ में भी हिंदू को भी बदनाम करने की कोशिश की जा रही है.
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कठुआ में बच्ची के साथ हुए दुर्व्यवहार निंदनीय है लेकिन आरोपियों को पकड़ने के बजाय हिंदूओं को बदनाम किया जा रहा है. सोची समझी राजनीति के तहत इस मुद्दे को विदेशों में भी गलत तरीके से प्रचारित किया जा रहा है.उन्होंने देश के नौजवानों से अपील की कि समय रहते वो सजग हो जाये और ऐसे देश विरोधी ताकतों को जवाब दें, क्योंकि देश मे जहां जहां सनातन टूटा है वहा वहां सामाजिक समरसता टूटा है. उन्होंने कहा कि 1962 की तो कम्युनिस्टों ने भारत और चीन को लड़वाया. अफजल गुरु के नाम पर इंटॉलरेंस के नाम पर तंज कसा जाता है