मध्य प्रदेश राज्य

कथावाचक धीरेंद्र आचार्य का शिष्य नरोत्तम दास दुबे यजमान की पत्नी को भगा ले गया!

मध्यप्रदेश के छतरपुर से एक अजीबो-गरीब खबर सामने आई है। यहां एक शख्स को कथा करवाना काफी महंगा पड़ गया। कथावाचन के लिए आए कथावाचक धीरेंद्र आचार्य का शिष्य ही यजमान की पत्नी को भगाकर ले गया। पीड़ित पति ने कोतवाली थाने में इस संबंध में शिकायत दर्ज करवाई है। इस मामले में पुलिस ने गुमशुदगी का केस दर्ज कर लिया।

जानकारी के मुताबिक, फरियादी की पत्नी एक महीने बाद मिल गई। फिर पुलिस ने उसे बयान लेने थाने बुलाया। लेकिन महिला ने पति के साथ रहने से इनकार कर दिया। उसने चित्रकूट धाम के धीरेंद्र आचार्य के शिष्य नरोत्तम दास दुबे के साथ रहने की इच्छा जताई।

यह मामला साल 2021 में शुरू हुआ था। उस समय महिला के पति राहुल तिवारी ने गौरीशंकर मंदिर में रामकथा का आयोजन करवाया था। कथा करने के लिए चित्रकूट के कथावाचक धीरेंद्र आचार्य बुलाए गए थे। वे अपने शिष्य नरोत्तम दास दुबे के साथ रामकथा करने आए थे।

पीड़ित राहुल का आरोप है कि कथा के दौरान उसकी पत्नी को नरोत्तम दास दुबे ने अपने प्रेमजाल में फंसा लिया था। फिर एक दूसरे का मोबाइल नंबर लेकर दोनों बातें करने लगे थे। इसी बीच बीते पांच अप्रैल को नरोत्तम दास उसकी पत्नी को भगाकर ले गया।

छतरपुर एसपी अमित सांघी ने मामले को लेकर कहा कि विवाद की वजह से महिला अपने पति के साथ रहना नहीं चाहती थी। इसलिए कोई केस नहीं बनता है। फिर भी पुलिस जांच कर रही है

Alok Chikku
@AlokChikku
अगर ढोंगी बाबा को घर बुलाएंगे तो फिर यही खेल होगा। जपनाम जापनाम करते रहिएगा फिर। घंटा भी नहीं मिलेगा फिर।

मध्यप्रदेश के छतरपुर में एक यजमान को रामकथा करवाना महंगा पड़ गया ।

कथा संपन्न होने के बाद चित्रकूट के कथावाचक धीरेंद्र आचार्य का शिष्य नरोत्तम दास दुबे यजमान की पत्नी को भगा ले गया ।

पुलिस ने महिला को ढूंढ लिया पर अब वह अपने पति संग रहने तैयार नहीं है ।

ऐसे ऐसे पाखंडी बाबाओ के कथा/धाम/आश्रम जाने से अपने घर के बहन, बहू-बेटियों को बचाए वरना पता नहीं हिन्दू राष्ट्र का झाँसा देते देते वो कब आपके घर में सेंध लगा दे ।

#सूचनार्थ

Govind Pratap Singh | GPS
@govindprataps12
मध्यप्रदेश के छतरपुर में एक यजमान को रामकथा करवाना महंगा पड़ गया.

कथा संपन्न होने के बाद चित्रकूट के कथावाचक धीरेंद्र आचार्य का शिष्य नरोत्तम दास दुबे यजमान की पत्नी को भगा ले गया.

पुलिस ने महिला को ढूंढ लिया पर अब वह अपने पति संग रहने तैयार नहीं है.

Samrat Ashoka Boddha Mahasangh (SABM)
@AshokaSabm
#गुरु_चेला सब एक ही घाट के पानी पीये हैं।
शादीशुदा बच्चे वाली महिला कोभगा ले गया जगतगुरु #धीरेन्द्रआचार्य का शिष्य नरोत्तम दास उर्फ नरोत्तम दुबे।
दोनों तिवारी पति पत्नी ने दीक्षाभी ली थी।
अंधविश्वास फैलाना,किसी का परिवार उजाड़ना किस धर्म की कथा है?
सरकार अंकुश लगाये,कार्रवाई करें

@KaNsBaBa420
@MujibKh09742149

कथा संपन्न होने के बाद यजमान की पत्नी को भगा ले गया कथावाचक धीरेंद्र शास्त्री का शिष्य, अब पति संग रहने तैयार नहीं महिला
Chhatarpur News: पति राहुल का आरोप है कि कथा के दौरान उसकी पत्नी को नरोत्तम दास दुबे ने अपने प्रेमजाल में फंसा लिया था और फिर मोबाइल नंबर लेकर दोनों बातें करने

ये है जगतगुरु धीरेंद्र आचार्य का चेला नरोत्तम दास दुबे जो शादीशुदा और बच्चों वाली महिला को अपने जाल में फंसाकर भगा ले गया। आरोप है कि एमपी के छतरपुर मैं कथा के दौरान चेले ने महिला पर जादू टोना कर उसे अपने प्रेम जाल में फंसाया और फिर लेकर भाग गया। परिजनों ने थाने में शिकायत की है।

 

 

Hariom Yadav हरिओम यादव (ہَری اوم)
@hariomydvAu1000

अगर ढोंगी बाबा को घर बुलाएंगे तो फिर यही खेल होगा। जपनाम जापनाम करते रहिएगा फिर। घंटा भी नहीं मिलेगा फिर।

मध्यप्रदेश के छतरपुर में एक यजमान को रामकथा करवाना महंगा पड़ गया ।
कथा संपन्न होने के बाद चित्रकूट के कथावाचक धीरेंद्र आचार्य का शिष्य नरोत्तम दास दुबे यजमान की पत्नी को भगा