देश

कथित वीर सावरकर से बीजेपी समेत कट्टरपंथी हिन्दुओं को इतना प्यार क्यों है, सच से ख़ुद सावरकर के पौत्र ने पर्दा उठा दिया : रिपोर्ट


सावरकर के पौत्र के बयान ने कथित वीर की खोली पोल!

इस बात में कोई शक नहीं है कि सच्चाई को जितना छिपाया जाए लेकिन वह बाहर आई ही जाती है। सावरकर से बीजेपी समेत कट्टरपंथी हिन्दुओं को इतना प्यार क्यों है इस सच से ख़ुद सावरकर के पौत्र ने पर्दा उठा दिया है।

गोवा में आयोजित ‘वैश्विक हिंदू राष्ट्र महोत्सव’ में वीडी सावरकर के पौत्र रंजीत सावरकर ने लोगों से ‘हिंदुओं के हितों को बढ़ावा देने वाली’ पार्टियों को वोट देने का आग्रह करते हुए मुस्लिम समुदाय के आर्थिक बहिष्कार करने और हिंदुओं से केवल ‘हिंदू-से-हिंदू’ व्यापार करने का आह्वान किया है। इंडियन एक्सप्रेस के रिपोर्ट के मुताबिक़, रंजीत सावरकर गोवा के पोंडा में आयोजित हो रहे छह दिवसीय ‘वैश्विक हिंदू राष्ट्र महोत्सव’ के उद्घाटन के अवसर पर बोल रहे थे। यह कार्यक्रम हिंदू जनजागृति समिति द्वारा आयोजित किया गया है, जो सनातन संस्था से संबंधित है। यह एक कट्टरपंथी समूह है कि जिसके सदस्यों पर तर्कवादी नरेंद्र दाभोलकर (2013), गोविंद पानसरे (2015), एमएम कलबुर्गी (2015) और पत्रकार गौरी लंकेश (2017) हत्याओं का आरोप लगाया गया था।

कार्यक्रम में बोलते हुए सावरकर के पौत्र ने दावा किया कि, क्योंकि वर्तमान में ‘आर्थिक युद्ध’ की नीतियों का महत्व बढ़ गया है इसलिए मैं हिंदू संतों से अपील करता हूं कि वे अपने अनुयायियों को केवल ‘झटका’ मांस खाने के लिए कहें ताकि ‘हमारा पैसा’ मुस्लिम क़साइयों के पास न जाए। उन्होंने कहा, ‘अभियान यह होना चाहिए कि हम इस्लाम के साथ व्यापार नहीं करेंगे, व्यापार हिंदुओं के बीच होना चाहिए।’ ग़ौरतलब है कि भारत एक लोकतांत्रिक देश है, जहां संवैधानिक तौर पर किसी भी अन्य धर्म और उसके मानने वालों के ख़िलाफ़ खुले मंच से किसी भी तरह की भड़काऊ टिप्पणी ग़ैर क़ानूनी है। लेकिन 2014 के बाद से लगातार हर मंच से मुसलमानों के ख़िलाफ़ बीजेपी के नेताओं समेत कट्टरपंथी हिन्दू संगठनों से जुड़े हुए लोग ज़हर उगलते चले आ रहे हैं और उनके इस साहस के पीछे उनके ख़िलाफ़ न होने वाली क़ानूनी क़ार्यवाही है।