भारतीय विदेश मंत्रालय ने कनाडा से कहा है कि वह भारत में मौजूद अपने 41 राजनयिकों को 10 अक्टूबर 2023 से पहले वापस बुला ले। भारत ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि कनाडा ऐसा नहीं करता है तो इन्हें मिली हुई राजनयिक छूट वापस ले ली जाएगी।
अंग्रेज़ी अख़बार फाइनेंशियल टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, इस समय भारत में कनाडा के 62 राजनयिक मौजूद हैं। 41 राजनयिकों को वापस बुलाने पर यह संख्या 21 हो जाएगी। ऐसी स्थिति में 10 अक्टूबर के बाद भारत में कनाडाई राजनयिकों की संख्या एक तिहाई रह जाएगी। भारत ना छोड़ने की स्थिति में कनाडाई राजनयिक वह छूट खो देंगे, जो कि उन्हें मिली हुई हैं। इसके बाद वह अपने राजनयिक ओहदे का लाभ लेकर भारतीय क़ानूनों से नहीं बच पाएंगे। सामान्य स्थिति में विदेशी राजनयिकों को किसी अपराध का दोषी पाए जाने पर देश छोड़ने को कहा जाता है। भारतीय विदेश मंत्रालय ने राजनयिकों की संख्या का मुद्दा कई बार कनाडा के सामने उठाया था। भारत ने साफ़ शब्दों में कहा था कि दोनों देशों की राजनयिकों की संख्या में असमानता है। जितने भारतीय राजनयिक कनाडा में हैं, उससे कहीं अधिक कनाडाई राजनयिक भारत में हैं। भारत का यह निर्णय दोनों देशों के बीच जारी रस्साकशी के बीच आया है।