देश

कनाडा भारत तनाव :अमरीकी राजदूत का बयान-ख़राब हो सकते हैं अमरीका भारत रिश्ते!

अमरीका के एक कूटनयिक ने महत्वपूर्ण बयान दिया है कि भारत से अमरीका से रिश्ते ख़राब हो सकते हैं। नई दिल्ली में तैनात अमरीका के राजदूत एरिक गारसेटी ने अपनी टीम से कहा है कि भारत और अमरीका तनाव की वजह से कुछ समय तक भारत के साथ अमरीका के रिश्ते भी तनावग्रस्त हो सकते हैं।

भारतीय मीडिया के अनुसार गारसेटी ने कहा है कि अमरीका शायद अनिश्चतकाल तक भारत के अधिकारियों से संबंध सीमित कर दे।

मगर अमरीकी दूतावास ने इस रिपोर्ट को ख़ारिज करते हुए कहा कि कूटनयिक इस कोशिश में लगे हुए हैं कि अमरीका और भारत की सरकारों और जनता के बीच रिश्ते और सहयोग मज़बूत हो।

सिख अलगाववादी नेता हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के मामले को लेकर भारत और कनाडा के बीच तनाव बहुत ज़्यादा बढ़ गया है। इस बीच यह पहलू महत्वपूर्ण था कि इस मामले में अमरीका का क्या रुख़ होगा।

अमरीका ने कहा था कि उसने नई दिल्ली सरकार से कहा है कि हत्या के मामले की जांच में वह कनाडा से पूरा सहयोग करे।