देश

कनाडा में अब एक भारतीय महिला की हत्या!

कनाडा में भारतीयों के साथ लगातार जारी हिंसा का सिलसिला थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। इस बार एक 40 वर्षीय सिख महिला की हत्या का मामला सामने आया है।

प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक़, कनाडा में एक 40 वर्षीय सिख महिला की उसके घर में घुसकर कई बार चाकू से वार करके हत्या कर दी गई है। इस मामले में पहले तु उसके पति को ही गिरफ़्तार कर लिया लेकिन बाद में उन्हें छोड़ दिया गया। हत्याकांड की जांच करने वालों ने पीड़िता की पहचान 40 वर्षीय हरप्रीत कौर के रूप में की है और उसके पति, जिसे पहले गिरफ़्तार किया गया था, उनकी उम्र भी 40 वर्ष बतायी जा रही है। वहीं हत्या के कारणों और हत्यारे को पकड़ पाने में नाकाम कनाडाई पुलिस ने अब एक अपील जारी की है। इस हत्याकांड की जांच करने वाली टीम ने कहा है कि जिस किसी को भी कौर या उसकी मौत के बारे में जानकारी है, उसे आगे आना चाहिए और जांचकर्ताओं की मदद करनी चाहिए। वहीं हरप्रीत कौर के परिवार वाले स्थानीय पुलिस कार्यवाही से नाराज़ नज़र आ रहे हैं। जबकि कनाडा में रहने वाले भारतीयों का कहना है कि इस देश में भारत के लोगों के साथ होने वाली हिंसक घटनाएं अब आम सी बात होती जा रही है। इसके लिए स्वयं कनाडाई सरकार भी ज़िम्मेदार है जो अगर समय पर कड़े क़दम उठाती तो ऐसी घटनाओं का सिलसिला रुक चुका होता।

ग़ौरतलब है कि सरे 614,646 की अनुमानित आबादी वाला ब्रिटिश कोलंबिया, कनाडा का एक शहर है। इससे पहले, रॉयल कैनेडियन माउंटेड पुलिस ने कहा कि उन्हें चाकू मारने की घटना की सूचना पर रात साढ़े नौ बजे से कुछ देर पहले न्यूटन क्षेत्र में एक आवास पर बुलाया गया था। अधिकारी मौक़े पर पहुंचे तो उन्होंने पाया कि महिला को गंभीर चोट लगी है और उन्होंने उसे अस्पताल में भर्ती कराया। लेकिन गंभीर चोट के कारण महिला की अस्पताल में मौत हो गई। कौर की हत्या के बाद कनाडा में रहने वाले भारतीयों में जहां डर का माहौल देखा जा रहा है वहीं आक्रोश भी देखने को मिला। लोगों ने कनाडा की सरकार और पुलिस के ख़िलाफ़ नारे भी लगाए। (