कन्नौज में समर्थकों समेत चौकी का घेराव करने और पुलिसकर्मियों से मारपीट करने पर भाजपा सांसद सुब्रत पाठक समेत 10 नामजद और 40-42 अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। सभी पर अपहरण के आरोपियों को छुड़ाने का भी आरोप लगा है।
कन्नौज
➡FIR के बाद बीजेपी सांसद सुब्रत पाठक का बयान
➡सांसद ने पुलिस पर लगाया प्रताड़ित करने का आरोप
➡सांसद ने कार्यकर्ताओं को प्रताड़ित करने का आरोप
➡SP कुंवर अनुपम सिंह पर भी सांसद ने लगाए आरोप
➡एसपी ने मुकदमे में शामिल कराया मेरा नाम- सुब्रत
भाजपा सांसद की गुंडई के आगे लाचार खाकी!
कन्नौज में भाजपा सांसद सुब्रत पाठक ने अपने साथियों के साथ मिलकर पुलिसकर्मियों से की हाथापाई और मारपीट। निंदनीय शर्मनाक!
मुख्यमंत्री बताएं आरोपी भाजपा सांसद पर कब लगेगा एनएसए?
कब चलेगा बुलडोजर?@Uppolice pic.twitter.com/NFPhlrgjg4
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) June 3, 2023
सदर कोतवाली के मंडी चौकी प्रभारी हाकिम सिंह ने शनिवार को सदर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई। इसमें कहा है कि वह शुक्रवार की रात करीब 12 बजे उपनिरीक्षक सुरेश शुक्ला, कांस्टेबल सुभाष कुमार के साथ मंडी गेट पर मौजूद थे। इसी दौरान तलैया चौकी प्रभारी राजेश प्रताप सिंह ने फोन पर बताया कि उन्नाव पुलिस ने अपहरण के एक मामले में दबिश देकर पांच अपहर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया है।
मदद के लिए और पुलिस बल की मांग की गई है। चौकी प्रभारी ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों से मंडी चौकी में पूछताछ करने के बाद जैसे ही उन्नाव पुलिस रवाना होने लगी, तभी शहर के अवनीश, पुष्पेंद्र प्रजापति, नयन मिश्रा, विजय पांडेय, सूरज राजपूत पहुंचे और टीम के साथ धक्का-मुक्की कर आरोपियों को छुड़ाने का प्रयास करने लगे।
सांसद सुब्रत पाठक और बीजेपी कार्यकर्ताओं पर एफआईआर का मामला
सांसद ने प्रेस कांफ्रेंस में एसपी कन्नौज अनुपम सिंह पर लगाए गंभीर आरोप
मौके पर लगे सीसीटीवी कैमरे की हो जांच, मारपीट जैसी कोई घटना नहीं हुई- सांसद सुब्रत पाठक@SubratPathak12 @BJP4UP @CMOfficeUP @UPGovt @kannaujpolice pic.twitter.com/npzfcDoj6z
— News1Indiatweet (@News1IndiaTweet) June 3, 2023