दुनिया

कभी भी आरंभ हो सकता है फ़िलिस्तीनियों का इन्तेफ़ादा, फिर सबकुछ नष्ट हो जाएगा : जार्डन के शासक अब्दुल्लाह

जार्डन के शासक ने नए इन्तेफ़ादा के आरंभ होने के प्रति सचेत किया है।

जार्डन के शासक अब्दुल्लाह द्वितीय ने फ़िलिस्तीनियों के नए जनांदोलन इन्तेफ़ादा के पुनः आरंभ होने के बारे में सचेत किया है। उन्होंने कहा कि हमें हस बात को लेकर चिंतित होना चाहिए।

अब्दुल्लाह के अनुसार यदि फ़िलिस्तीनियों का नया जनांदोलन इन्तेफ़ादा आरंभ होता है तो फिर सबकुछ नष्ट हो जाएगा। उन्होंने कहा कि यह काम न तो इस्राईलियों के हित में होगा और न ही फ़िलिस्तीनियों के पक्ष में।

जार्डन के शासक के अनुसार क्षेत्र में सबको विशेषकर इस्राईली इससे अधिक चिंतित हैं। यही कारण है कि वे सब इसको रोकने के मुद्दे पर एकमत हैं। नेतनयाहू द्वारा पुनः सत्ता संभालने और एक कट्टरपंथी मंत्रीमण्डल के गठन पर अब्दुल्लाह द्वितीय ने कहा कि हम एक संवेदनशील क्षेत्र में जीवन गुज़ारते हैं। उन्होंने कहा कि अब हम इसके आदी हो चुके हैं।

जार्डन के शासक का कहना था कि यदि कोई हमसे टकराने की कोशिश करता है तो उससे हम यह कहना चाहते हैं कि मैं सकारात्मक दृष्टि से चीज़ों को देखता हूं किंतु हमारी भी कुछ रेड लाइन्स हैं। उन्होंने कहा कि यदि कोई भी हमारी लाल रेखा को पार करना चाहेगा तो हम उसके साथ मुक़ाबला करने के लिए तैयार हैं।

उल्लेखनीय है कि अवैध ज़ायोनी शासन में नेतनयाहू ने नए मंत्रीमण्डल का गठन किया है जिसका विरोध इस्राईल के भीतर और बाहर दोनों ओर किया जा रहा है। कुछ राजनीतिक विशलेषकों का कहना है कि ज़ायोनी शासन के इतिहास में वहां का नया गठबंधन सबसे अधिक कट्टरपंथी है जिसमें कुछ अतिवादी धार्मिक गुट शामिल हैं।