देश

करणी सेना ने धमकी दी-आदिपुरुष के जो भी पात्र मिलेंगे वो उन्हें ‘चांटा मारेंगे’

आदिपुरुष को लेकर जारी विरोध के बीच क्षत्रिय करणी सेना ने फ़िल्म से जुड़े लोगों को चेतावनी दी है.

करणी सेना ने मध्यप्रदेश में राजगढ़ के ब्यावरा में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की और कहा धार्मिक ग्रंथ की अवहेलना बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

क्षत्रिय करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष राज शेखावत ने धमकी दी कि उनके संगठन के लोगों को फिल्म के जो भी पात्र मिलेंगे वो उन्हें ‘चांटा मारेंगे.’

शेखावत ने कहा है कि वो किसी भी तरह से धार्मिक ग्रंथ की अवहेलना बर्दाश्त नहीं करेंगे.

उन्होंने कहा कि फ़िल्म में हिंदू देवी-देवताओं के वस्त्र भी ठीक नहीं है. वस्त्र को लेकर भी चूक हुई है.

शेखावत ने कहा, “धार्मिक ग्रंथ मनोरंजन की चीज़ नही है इसे अब बिल्कुल भी बर्दाश्त नही किया जायेंगा.”

करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष इंदल सिंह राणा ने फिल्म के लेखक मनोज मुंतशिर को चेतावनी देते हुए कहा, “करणी सेना तेरा जल्दी हिसाब करेगी.”

शुक्रवार को रिलीज़ हुई आदिपुरुष तीन में 340 करोड़ रुपये का कारोबार कर चुकी है. फिल्म के कुछ संवादों को लेकर विवाद हो रहा है.

हालांकि, संवाद लेखक मनोज मुंतशिर कह चुके हैं कि जिन संवादों को लेकर आपत्ति है, उन्हें बदल दिया जाएगा.

करणी सेना नाम का संगठन साल 2017 में उस वक़्त चर्चा में आया था जब इसने फिल्म पद्मावत को लेकर धमकी दी थी.