देश

कर्णाटक में कांग्रेस के बड़े ऐलान ने उड़ा दी बीजेपी की नींद, जनता में फुट रहा है ”तड़ीपार” के ख़िलाफ़ गुस्सा : वीडियो

 

#कर्णाटक में कांग्रेस के ऐलान ने उड़ा दी #BJP की नींद, जनता में फुट रहा है ”तड़ीपार” के ख़िलाफ़ गुस्सा

कर्नाटक में कांग्रेस की सरकार बनती है तो महंगाई से राहत के लिए कांग्रेस पार्टी हर गृहिणी को हर महीने दो हज़ार रुपये देंगी : प्रियंका गांधी

कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने घोषणा की है कि कर्नाटक में अगर कांग्रेस की सरकार बनती है तो महंगाई से राहत के लिए उनकी पार्टी हर गृहिणी को हर महीने दो हज़ार रुपये देंगी.

प्रियंका ने ये एलान पूरी तरह से महिलाओं के लिए बनाए गए घोषणापत्र जारी करने से पहले किया है. ये घोषणापत्र अप्रैल-मई में जारी किया जाएगा.
प्रियंका ने आज बेंगलुरू के पैलेस ग्राउंड महिला कांग्रेस की मीटिंग में हिस्सा लिया. उन्होंने बताया कि राशि सीधे गृहणियों के खाते में गुरुलक्ष्मी स्कीम के तहत डाली जाएंगी.

उन्होंने कहा, “कांग्रेस का मानना है कि अगर महिला का सशक्तिकरण होता है, तो पूरे परिवार और इसी तरह देश का सशक्तिकरण होता है.”
ये कांग्रेस का राज्य में दूसरा बड़ा वादा है. सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार ने पिछले हफ़्ते एलान पूरी आबादी को 200 यूनिट मुफ़्त में देने का वादा किया था.

इसके बाद कांग्रेस ने एक विज्ञापन देकर “ना नायाकी” (मैं महिला नेता) प्रोग्राम का एलान किया.
मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने एलान कहा कि फ़रवरी में राज्य में महिलाओं के लिए राज्य के बजट में महिलाओं के फ़ायदे से जुड़े कई एलान किए जाएंगे.

बोम्मई ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि कांग्रेस एक ऐसी स्थिति में पहुंच गई है, जहां प्रियंका गांधी नेता होने का दावा कर रही है. उन्होंने कहा कि कर्नाटक की महिलाएं उन्हें नेता की तरह स्लीकार करने के लिए तैयार नहीं है.

कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने कार्यक्रम की तस्वीरे ट्वीट करते हुए लिखा, “2000 रुपये प्रति महीना प्रति घर, यानी 24 हज़ार हर साल.”
“मोदी की महंगाई से निपटने का हमरा ये तरीका है.”
कांग्रेस ने हिमाचल प्रदेश चुनाव से पहले भी गृहिणियों को एक तय रकम देना का वादा किया था. कर्नाटक में हिमाचल से 500 रुपये अधिक देने का वादा किया गया है.
============
इमरान क़ुरैशी
बेंगलुरु से, बीबीसी हिंदी के लिए

 

Priyanka Gandhi’s Rs 2,000/Month Promise For Housewives In Karnataka

Srinivas BV
@srinivasiyc

Locals with happy faces and high hopes welcome Smt Priyanka Gandhi Vadra Ji today in Bengaluru.

She will soon address the Naa Nayaki Convention here shortly.
@priyankagandhi

Supriya Shrinate
@SupriyaShrinate

Smt
@priyankagandhi
addresses the Naa Nayaki convention in Bengaluru.

‘Naa Nayaki’ in Kannada means – I am a leader

Congress Guarantees for Karnataka

1.200 units ‘free’ electricity

2.Grah Laxmi Yojne – Every homemaker in state to get ₹2000/ month