कर्नाटक के साथ जारी सीमा विवाद के बीच महाराष्ट्र विधानसभा ने 865 गांवों से जुड़ा एक प्रस्ताव पारित किया है.
प्रस्ताव में कहा गया है कि 865 गांवों को महाराष्ट्र में शामिल कराने के लिए सुप्रीम कोर्ट में हर कानूनी तरीका अपनाया जाएंगा.
प्रस्ताव में कर्नाटक सरकार की मराठी विरोधी प्रवृति का विरोध किया गया है.
महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट में हर ज़रूरी फ़ॉलोअप किया जाएगा. साथ ही इन इलाकों के मंडलों को आर्थिक सहायता दी जाएगी और इन इलाकों के मराठी लोगों को महाराष्ट्र का नागरिक समझा जाएगा.
कर्नाटक और महाराष्ट्र के बीच सीमा विवाद को लेकर पिछले कुछ दिनों में तनाव बढ़ा है. दिसंबर के पहले हफ़्ते में सीमा पर हिंसा भी हुई थी.
गृह मंत्री अमित शाह ने दोनों राज्यों के प्रतिनिधियों से मुलाकात के बाद कहा था कि समस्या का हल संवैधानिक तरीके से निकाला जाएगा.
ANI_HindiNews
@AHindinews
महाराष्ट्र-कर्नाटक सीमा विवाद को लेकर महाराष्ट्र विधानसभा ने सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया।