देश

कर्नाटक चुनाव : बीजेपी और कांग्रेस सबसे बड़ा हिंदू कौन है पर लड़ रहे हैं, आदर्श आचार संहिता का क्या हुआ : असदुद्दीन ओवैसी

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) नेता असदुद्दीन ओवैसी ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी और कांग्रेस पर जुबानी हमला किया है. बीजेपी और कांग्रेस ‘बजरंग दल’ और भगवान ‘बजरंगबली’ पर छिड़े विवाद को लेकर एक दूसरे के ऊपर वार-पलटवार कर रहे हैं.

सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने ट्वीट कर कहा, “कांग्रेस और बीजेपी खुलेआम बहुसंख्यक धर्म के आधार पर वोट मांग रहे हैं. क्या कांग्रेस हुबली में ध्वस्त दरगाह के पुनर्निर्माण का वादा करेगी? कांग्रेस ने बीजेपी के सामने अपनी वैचारिक लड़ाई पर आत्मसमर्पण कर दिया है. क्या मोदी ठीक रहेंगे अगर मैं लोगों से तकबीर (TAKBIR) उठाने को कहूं? आसमान गिर जाएगा.”

आदर्श आचार संहिता का क्या हुआ?
एआईएमआईएम चीफ ओवैसी ने अपने दूसरे ट्वीट में कहा, “आदर्श आचार संहिता का क्या हुआ? कर्नाटक में कक्षा 3 के 92 प्रतिशत बच्चे कक्षा 2 की किताबें नहीं पढ़ सकते. राज्य में केवल 3.6 प्रतिशत बच्चों को न्यूनतम मान्यता प्राप्त आहार मिलता है. बीजेपी और कांग्रेस हमारे बच्चों के भविष्य के बारे में बात नहीं करना चाहते, बल्कि वे “सबसे बड़ा हिंदू कौन है पर लड़ रहे हैं.”


Asaduddin Owaisi
@asadowaisi
Congress & BJP are openly demanding votes on the basis of majority religion.

Will Congress promise reconstruction of demolished dargah in Hubli? It has surrendered on its ideological battle with BJP. Will Modi be ok if I asked people to raise TAKBIR? The skies would fall

बजरंग दल पर प्रतिबंध लगाने बैन की बात
बता दें कि कांग्रेस ने कर्नाटक विधानसभा में अपने चुनावी घोषणा पत्र में राज्य में बजरंग दल और पीएफआई पर प्रतिबंध जारी रखने की बात कही है. बीजेपी इसे भगवान बजरंगबली से जोड़कर कांग्रेस पर वार कर रही है. पीएम नरेंद्र मोदी एक रैली में कांग्रेस को घेरते हुए कह चुके हैं कि यह भगवान हनुमान की पूजा करने वालों को ताले में बंद करने की कोशिश है.

‘हम हनुमान मंदिर बनवाएंगे’
बीजेपी के हमले के बीच कर्नाटक कांग्रेस के अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने कहा कि हम हमारी सरकार बनने पर पूरे राज्य में जगह-जगह हनुमान मंदिर बनवाएंगे. शिवकुमार ने कहा है कि ”इसको लेकर कैसा काम चल रहा है, इस पर एक स्पेशल बोर्ड भी गठित किया जाएगा.” उन्होंने आगे कहा कि भगवान हनुमान के सिद्धांतों को युवाओं तक पहुंचाने के लिए स्पेशल प्रोग्राम भी करेंगे.

इसके साथ ही कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार ने कहा है कि बीजेपी की हनुमान मंदिर का लेकर स्थिति साफ नहीं है. भगवान हनुमान के विचारों को पहुंचाने के लिए हम हर तालुक पर जागरूकता फैलाएंगे ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग बजरंगबली के रास्ते पर चले.