कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने बहुमत हासिल किया है. चुनावी नतीजों के बाद केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने ट्वीट किया है. अमित शाह ने कहा, BJP को इतने वर्षों तक सेवा का मौका देने के लिए आभार व्यक्त करता हूं. उन्होंने आगे लिखा, पीएम के नेतृत्व में कर्नाटक के कल्याण और विकास के प्रयास जारी रहेंगे. पीएम नरेंद्र मोदी ने भी कर्नाटक में कांग्रेस की जीत पर बधाई दी थी. पीएम ने बीजेपी का समर्थन करने वालों को तहे दिल से धन्यवाद किया. 2018 में 104 सीटें जीतने वाली बीजेपी इस बार 66 सीटों पर सिमट गई.