देश

कर्नाटक : फ्री बस सर्विस ‘शक्ति योजना’ की शुरुआत की गई, विधायक रूपकला ने महिलाओं को बिठाकर खुद बस चलाई!

कर्नाटक में सिद्धारमैया की सरकार बनने के बाद कांग्रेस अपने वादे पूरे करने में लगी है। 11 जून के लिए महिलाओं के लिए फ्री बस सर्विस ‘शक्ति योजना’ की शुरुआत की गई। स्कीम लॉन्च के दौरान विधायक रूपकला ने महिलाओं को बिठाकर खुद बस चलाई। इस दौरान उन्होंने गलती से बैक गियर लगा दिया। बस पीछे पार्किंग में खड़ी गाड़ियों से टकरा गई। पास में खड़े बस ड्राइवर ने तुरंत स्टियरिंग हाथ में लेकर स्थिति को संभाल लिया।

कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव में पांच वादे किए थे। फ्री बस सर्विस के अलावा उन्होंने गृह ज्योति योजना के तहत हर महीने 200 यूनिट फ्री बिजली, युवा निधि स्कीम के तहत बेरोजगार ग्रेजुएट्स को हर महीने 3000 रुपए, अन्न भाग्य योजना के अंतर्गत BPL परिवार को 10 किलो मुफ्त चावल देने का वादा किया था।


Rahul Gandhi
@RahulGandhi

आज से कर्नाटक में हर महिला के लिए बस यात्रा निशुल्क – एक और गारंटी हुई पूरी!

महिलाओं का सशक्तिकरण और आर्थिक बचत – हमारी ज़िम्मेदारी, उनका अधिकार, पूरा करेगी कांग्रेस सरकार।