देश

कर्नाटक में गौ-मूत्र से ‘पवित्र’ की गई अज़ान की जगह!

कर्नाटक में गौ-मूत्र से ‘पवित्र’ की गई अज़ान की जगह

कर्नाटक के शिमोगा ज़िले में बीते सोमवार बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने उस जगह पर गौ मूत्र छिड़का है जहां हाल ही में अज़ान पढ़ी गयी थी.

द टेलीग्राफ़ में प्रकाशित ख़बर के मुताबिक़, बीजेपी नेता और पूर्व मंत्री के एस ईश्वरप्पा ने हाल ही में लाउड स्पीकर पर अज़ान पढ़ने को लेकर विरोध दर्ज कराया था.

इसके विरोध में मोहसिन अहमद नामक शख़्स ने शिमोगा ज़िले के डिप्टी कमिश्नर दफ़्तर में जाकर अज़ान पढ़ी थी.

पुलिस ने इस मामले में मोहसिन अहमद के ख़िलाफ़ मामला दर्ज किया है. हालांकि, कुछ समय बाद उन्हें छोड़ दिया गया.

बजरंग दल के स्थानीय नेता राजेश गौड़ा ने मीडिया से कहा है कि सरकारी दफ़्तरों में जाकर अज़ान पढ़ना धार्मिक कट्टरता जैसा है.

उन्होंने कहा, “हर शख़्स को विरोध करने का अधिकार है. लेकिन डिप्टी कमिश्नर के दफ़्तर में जाकर अज़ान पढ़ना पूरी तरह से धार्मिक कट्टरता थी. हमने उस जगह को पवित्र कर दिया है क्योंकि वह अज़ान के लिए तय जगह नहीं है.”

केएस ईश्वरप्पा ने बीते रविवार दक्षिण कन्नड़ ज़िले में बीजेपी की विजय संकल्प यात्रा को संबोधित करते हुए अज़ान के दौरान लाउड स्पीकर के इस्तेमाल का विरोध किया था.

Sam
@SamKhan999
Hindutva calling for Halal Ban in Karnataka while Karnataka restaurants doing good business in Dubai