देश

कर्नाटक में विधान सभा के लिए मतदान जारी, कर्नाटक में क्या कर रही हैं गोवा की बसें!

कर्नाटक राज्य में विधान सभा चुनाव के लिए बुधवार को मतदान जारी है।

कर्नाटक में आज विधानसभा चुनाव के लिए वोट डाले जा रहे हैं। इस बीच कांग्रेस ने आरोप लगाए हैं कि गोवा से कई बसें उत्तरी कर्नाटक के चक्कर लगा रही हैं। कांग्रेस ने सवाल उठाए हैं कि क्या इन बसों से अवैध पैसा लाया जा रहा है या फिर फर्जी मतदान की तैयारी है? कांग्रेस इसे लेकर अलर्ट हो गई है और चुनाव आयोग से इस मामले में कार्रवाई की मांग की है।

कांग्रेस नेताओं ने उठाए सवाल
कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘गोवा भाजपा, गोवा से लोगों को कादांबा ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन की बसों में भरकर उत्तरी कर्नाटक क्यों भेज रही है? बीते हफ्ते भी पीएम मोदी की रैली के लिए 100 से ज्यादा बसों में भरकर लोगों को कर्नाटक लाया गया था।’

कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट करते हुए लिखा कि यह गंभीर अपराध है क्या अवैध पैसा लाया जा रहा है? कर्नाटक पुलिस क्या कर रही है? डांडेली के विसलिंग वुड्ज जंगल रिसोर्ट में क्या हो रहा है। क्या विश्वजीत राणे ने यहां छह कमरे बुक किए हैं? इसका उद्देश्य क्या है? क्या चुनाव आयोग इसमें कुछ कार्रवाई करेगा?

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने शिग्गांव विधानसभा सीट के एक पोलिंग बूथ पर पहुंच कर मतदान किया। वहीं इंफ़ोसिस के चेयरमैन नारायण मूर्ति और उनकी पत्नी सुधा मूर्ति ने भी मतदान किया।

अन्य बड़ी हस्तियां भी मदतदान कर रही हैं। इस समय पूरे देश के राजनैतिक और प्रचारिक गलियारों की नज़रें कर्नाटक के चुनाव पर लगी हुई हैं जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित भाजपा नेताओं ने चुनाव प्रचार में पूरी जान लगा दी।

कांग्रेस ने भी बहुत जमकर मेहनत की है। जेडीएस भी अपना पिछला प्रदर्शन जारी रखने और बेहतर बनाने के लिए कोशिश कर रही है।

कर्नाटक की 224 विधानसभा सीटों पर सुबह सात बजे से वोटिंग प्रक्रिया शुरू हो गई है जो शाम 6 बजे तक चलेगी। राज्य में बीजेपी, कांग्रेस और जेडीएस प्रमुख राजनीतिक दल हैं और सरकार बनाने के लिए किसी दल या गठबंधन को 113 के जादुई आंकड़े की ज़रूरत होगी।