कर्नाटक में सभी 224 विधानसभा सीटों पर मतदान शुरू हो गया है। चुनाव आयोग ने चुनाव के लिए सुरक्षा के सख्त इंतजाम किए हैं। इस बार चुनाव लड़ने वालों में कई बड़े नेता भी हैं। खुद मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई चुनाव लड़ रहे हैं। इसके अलावा पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया, कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार, जेडीएस के मुखियाा एचडी कुमारस्वामी जैसे कई दिग्गज मैदान में हैं।
कर्नाटक सीएम ने डाला वोट
कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने शिग्गांव के हावेरी में मतदान केंद्र संख्या-102 पर अपना वोट डाला। वोट डालने के बाद उन्होंने कहा, “मैं कर्नाटक के लोगों से अपील करना चाहता हूं कि अपने मतदान के हक का इस्तेमाल करें और कर्नाटक के भविष्य के 5 साल के लिए वोट करें।” मैंने मतदान कर लोकतंत्र के प्रति अपना कर्तव्य निभाया है, इस बार मैं रिकॉर्ड अंतर से जीतूंगा और भाजपा पू्र्ण बहुमत के साथ सरकार बनाएगी। यह विकास और नकारात्मक अभियान के बीच की लड़ाई है।
निर्मला सीतारमण ने बताया किसे दिया वोट
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बेंगलुरु के विजय नगर में मतदान केंद्र के बाहर मीडिया से भी बात की। उन्होंने कहा कि बेंगलुरु का इंफ्रास्ट्रक्चर आने वाले दिनों में और अच्छा हो। कर्नाटक में उद्योग को और बढ़ावा मिले। इसके लिए मैंने वोट डाला है। मैंने डबल इंजन सरकार के लिए वोट डाला है।
प्रकाश राज बोले- साम्प्रदायिक राजनीति के खिलाफ मतदान करना होगा
अभिनेता प्रकाश राज ने मतदान करने के बाद कहा कि हमें साम्प्रदायिक राजनीति के खिलाफ मतदान करना होगा। हमें कर्नाटक को सुंदर बनाने की जरूरत है।
#WATCH | "We've to vote against communal politics. We need Karnataka to be beautiful," says Actor Prakash Raj after casting his vote for #KarnatakaAssemblyElection pic.twitter.com/bvVgTgeetP
— ANI (@ANI) May 10, 2023
सुधा मूर्ति ने युवाओं को दी बड़ी सीख
नारायण मूर्ति की पत्नी और मशहूर सामाजिक कार्यकर्ता सुधा मूर्ति भी नारायणमूर्ति के साथ वोट डालने पहुंची। वोट डालने के बाद मीडिया से बात करते हुए सुधा मूर्ति ने युवाओं को सीख देते हुए कहा कि ‘कृप्या हमें देखें, हम बूढ़े हैं लेकिन हम छह बजे उठकर यहां आए और वोट दिया। कृप्या हमसे सीखें। वोट देना लोकतंत्र के लिए बेहद जरूरी है।’ मूर्ति ने कहा कि ‘मैं हमेशा कहती हूं कि युवाओं को वोट देना चाहिए क्योंकि उनके पास बात करने की ताकत है और बिना वोट किए आपके पास वो ताकत नहीं रहेगी।’
नारायणमूर्ति ने कहा कि ‘पहले हमें मतदान करना चाहिए, उसके बाद ही हम कह सकते हैं कि यह अच्छा है, यह अच्छा नहीं है लेकिन अगर हम ऐसा नहीं करते हैं तो हमें आलोचना करने का भी अधिकार नहीं है।’ नारायणमूर्ति ने कहा कि ‘यह बड़ों की जिम्मेदारी है कि वह युवाओं के साथ बैठें और उन्हें समझाएं कि मतदान करना क्यों जरूरी है। यही मेरे माता-पिता ने कहा था।
#WATCH | Infosys founder Narayana Murthy arrives at a polling booth in Bengaluru to cast his vote.#KarnatakaElections pic.twitter.com/uhQv2RMUVU
— ANI (@ANI) May 10, 2023