दुनिया

कश्मीर और भारत से बातचीत पर पाकिस्तान के स्टैंड में कोई बदलाव नहीं : बिलावल भुट्टो

पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो ज़रदारी ने कहा है कि वर्तमान हालात में भारत पर निर्भर है कि वह इस तरह का माहौल पैदा करे जिसमें बातचीत हो सके।

बिलावल ने एक इंटरव्यू मे कहा कि पाकिस्तान का स्टैंड यही है कि अगस्त 2019 में भारत की ओर से जो क़दम उठाए गए वह बहुत संगीन थे और जब तक उन पर पुनरविचार नहीं किया जाता उस समय तक दोतरफ़ा बातचीत मुश्किल है।

पाकिस्तानी विदेश मंत्री ने एक अलग इंटरव्यू में कहा कि भाजपा में नफ़रत इतनी बढ़ गई है कि वह वो मुझे भी आतंकवादी क़रार देना चाहते हैं।

बिलावल का कहना था कि भारत का कोई नागरिक अगर आतंकवाद की चपेट में आता है तो इससे हमें तकलीफ़ होती है।

पाकिस्तानी विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो ज़रदारी के बयानों के जवाब में भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि आतंकवाद का शिकार होने वाले आतंकवाद करने वालों के साथ नहीं बैठा करते बल्कि उनके ख़िलाफ़ आवाज़ उठाते हैं।

मीडिया से बातचीत में एस जयशंकर ने कहा कि आतंकवाद को बढ़ावा देने वाले, इसका तर्क देने वाले और आतंकवाद की इंडस्ट्री के प्रवक्ता मुल्क पाकिस्तान को उसकी पोज़ीशन का जवाब दिया गया है।

एस जयशंकर ने कहा कि बिलावल भुट्टो के साथ एससीओ की बैठक में वही सुलूक किया गया जो आतंकवाद की इंडस्ट्री को बढ़ावा देने वाले देश के प्रवक्ता के साथ किया जाता है।