देश

कश्मीर से बाहर रह रहे कश्मीरी पंडित आज बहुत ही क़ामयाब हो चुके हैं : रिपोर्ट

GBS News24
============
कश्मीरी पंडित उद्योगपति ज्योति काचरू के बेटे की शादी में आशीर्वाद देने पहुंचे गुरुजी राजू चंदेल
=======================
(कश्मीर से बाहर रह रहे कश्मीरी पंडित आज बहुत ही कामयाब हो चुके हैं)

जम्मू 29 नवंबर / कश्मीर कुपवाड़ा लर्गेट के रहने वाले विस्थापित कश्मीरी पंडित ज्योति काचरू आज आज किसी नाम के मोहताज नहीं है अब वह देश के जाने माने बिजनेसमैन बन चुके हैं ज्योति के दादा डॉक्टर कचरू बड़े ही प्रतिष्ठित व्यक्ति थे इस परिवार पर पाकिस्तान के भेजें किराए के गुंडों ने इतने अत्याचार किए कि उन्हें दिल्ली में पलायन करना पड़ा उनके कितने हैं परिजन ज्योतिका शुरू की नजरों के सामने कछुए बलात्कार जैसी पाकिस्तान के गुंडों ने अंजाम दिया था विस्थापित हुए कचरू परिवार ने आज इतना नाम हुए शोहरत व पैसा कमाया है उन्हें खुद भी नहीं मालूम

श्री राजू चंदेल गुरुजी आज ज्योतिका चुरु की तीसरी पीढ़ी उनके पुत्र के शादी समारोह में आशीर्वाद देने पहुंचे वर वधु को उनके साथ देश के जाने माने डॉक्टर समीर कौल गोल्ड मेडलिस्ट सहित अन्य व्यक्ति उपस्थित थे इस मौके पर गुरुजी राजू चंदेल ने नव दंपत्ति वर वधु को आशीर्वाद दिया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि कश्मीरी पंडितों ने जो कष्ट और अत्याचार पाकिस्तान के भेजे हुए गुंडों के बहते हुए पलायन किया वह मंजर बहुत ही भयानक था आज जिस प्रकार मेहनत और लगन के साथ काचरू ने जो तरक्की की है उस पर मुझे गर्व है कि आज देश की उन्नति में कश्मीरी पंडित देश-विदेश में रहकर तरक्की विनती कर रहा है परंतु आज भी कश्मीर वैली में रह रहे कश्मीरी पंडितों की टारगेट कर हत्या की जा रही है जो कि बहुत ही गंभीर और दुख का विषय है हमारी केंद्र सरकार को जल्द से जल्द इन टारगेट हत्याओं को रोकने के लिए ठोस रणनीति बनाने की जरूरत है क्योंकि आज कश्मीरी पंडितों की जो टारगेट किलिंग की जा रही है उसमें कहीं ना कहीं भू माफियाओं का हाथ स्पष्ट तौर पर नजर आ रहा है क्योंकि कश्मीरी पंडितों की जमीन आज सोने से भी ज्यादा महंगी कीमती है कश्मीर वैली के भू माफिया उन जमीनों पर जबरन कब्जा कर बैठे हैं और वह भूमाफिया नहीं चाहते कि कश्मीरी पंडित यहां आकर दोबारा अपनी जमीनों पर कब्जा करें या खेती करें इसलिए कश्मीर वैली में रह रहे भू माफियाओं के ऊपर नकेल कसने की अति आवश्यकता है