दुनियांभर में इस्लाम दीन के खिलाफ सदियों से षड़यंत्र चल रहे हैं, तरह-तरह से इस्लाम और मुसलमानों को बदनाम करने की कोशिशें होती आ रही हैं, क़तर एक अरब देश है, जब क़तर को फुटबाल विश्व कप की मेज़बानी दी गयी, नस्लपस्त यूरोपीय देशों ने विरोध शुरू कर दिया था, वक़्त-वक़्त पर क़तर से विश्व कप की मेज़बानी छीनने की मांग होती रही, जब विश्व कप के आयोजन का समय आ गया उस समय भी क़तर पर हर तरफ से हमले किये गए, कहा गया कि इतना बड़ा आयोजन ये छोटा सा देश नहीं करवा सकता है, लेकिन क़तर ने सभी सवाल करने वालों का मुंह बंद कर दिया, इस आयोजन के लिए अरब के इस देश ने पानी की तरह पैसा बहाया है, अब तक का विश्व का ये सबसे बड़ा और महंगा आयोजन है जिस पर क़रीब 280 बिलियन डॉलर का खर्चा किया गया है जबकि रूस में जो चार साल पहले विश्व कप हुआ था उसमे कुल 25 अरब डॉलर का खर्चा हुआ था
We asked some female fans in #Qatar2022 what’s it like for women to attend the first #FIFAWorldCup in a Middle Eastern country?
🔗: https://t.co/CB4y68EWso pic.twitter.com/oEcEToI56j
— Al Jazeera English (@AJEnglish) December 11, 2022
क़तर ने इस आयोजन में स्टेडियम के अंदर हर तरह से नशे पर पाबन्दी लगा लगा रखी है, आयोजन में शामिल होने आने वाले मेहमानों को कॉल गर्ल्स उपलब्ध करवाने से साफ़ इंकार कर दुनियांभर को चौंका दिया था, जो मेहमान आयोजन को देखने विदेशों से आ रहे हैं उनके लिए क़तर की सरकार ने जो बंदोबस्त किये हैं ऐसा कभी पहले नहीं हुआ था, मेहमानों को बहुत कीमती तोहफे दिए जा रहे हैं, उनके घूमने-फिरने-खाने का मुफ्त इंतिज़ाम किया गया है
क़तर ने जिस तरह से मेहमानों और खिलाडियों की सहूलत के लिए काम किया है, इससे अरब देशों की शान पूरी दुनियां में नज़र आयी है, साथ ही इस्लाम विरोधी एजेंडे को क़तर ने क्रैक कर दिया है, अब तक हज़ारों यूरोपीय नागरिक क़तर आ कर इस्लाम में शामिल हो गए हैं
The decision to ban alcohol sales in or near the match venues has also added to the confidence of many women that attending games won’t compromise their safety.#qatar2022 #worldcup #alcoholban pic.twitter.com/OBL0xxBGuT
— Islam Channel (@Islamchannel) December 5, 2022
कतरी अधिकारियों का कहना है कि उनका लक्ष्य गैर-मुस्लिम फैंस को इस्लाम की सच्ची शिक्षाओं के बारे में शिक्षित करना और गलत धारणाओं को दूर करना है.
कतरी अधिकारियों का कहना है कि उनका लक्ष्य गैर-मुस्लिम प्रशंसकों को इस्लाम की सच्ची शिक्षाओं के बारे में शिक्षित करना और गलत धारणाओं को दूर करना है. कतर फीफा विश्वकप की मेजबानी करने वाला पहला इस्लामिक देश है.
वह इस्लाम के बारे में दुनिया भर के लाखों फैंस के मन को बदलने के लिए इस अवसर का लाभ उठा रहा है. इस बीच कई फैंस को इस्लाम कबूल करने का न्यौता भी दिया जा रहा है.
❝I’ve also heard @BorisJohnson call Muslim women letterboxes❝
❝If you knew the way crusaders are viewed in that part of the world,Its very similar if someone who came to one of our Football matches & wore a nazi uniform❞ ~ @officialbarnesy#Qatar2022 pic.twitter.com/8TmxdVQ8f7
— Mohammed Al Rahbi I مُحمد الرحبي (@MohammedAlRahbi) November 25, 2022