दुनिया

क़स्साम ब्रिगेड ने तेल अवीव में बेन गुरियन हवाई अड्डे पर बड़े हमले किये : वीडियो

फ़िलिस्तीन के इस्लामी प्रतिरोध आंदोलन हमास की सैन्य शाखा इज़्ज़ुद्दीन क़स्साम ब्रिगेड ने तेल अवीव में बेन गुरियन हवाई अड्डे पर एक नए मिसाइल हमले की ख़बर दी है।

अल जज़ीरा के एक रिपोर्टर ने बताया कि अवैध अधिकृत फ़िलिस्तीन के केंद्र में कई बस्तियों, बैतुल मुक़द्दस और तेल अवीव में सायरन की आवाज़ सुनी गयी।

रिपोर्ट में बताया गया है कि अवैध अधिकृत फ़िलिस्तीन के बैतुल मुक़द्दस और तेल अवीव के बीच “मुदेईन” क्षेत्र में ख़तरे के सायरन की आवाज सुनाई दी है।

दूसरी ओर क़स्साम ब्रिगेड ने तेल अवीव में बेन गुरियन हवाई अड्डे पर मिसाइल हमलों की ख़बर देते हुए इसे ग़ज़्ज़ा पर होने वाले अपराधों की जवाबी कार्यवाही क़रार दिया है। दूसरी ओर फ़िलिस्तीनी प्रतिरोध ने अपने रॉकेट हमलों से ग़ज़्ज़ा के आसपास ज़ायोनी बस्तियों, ज़ायोनी सेना के जमा होने के ठिकानों और ग़ज़्ज़ा के उत्तर में स्थित “ज़कीम” सैन्य अड्डे को निशाना बनाया।

अल-मयादीन चैनल की रिपोर्ट के अनुसार, फ़िलिस्तीन के जेहादे इस्लामी आंदोलन की सैन्य शाखा सराया अल-कुद्स ने घोषणा की है कि अल-अक्सा स्टॉर्म ऑप्रेशन के तहत हमने ज़ायोनी सैन्य कर्मियों के सभा केंद्र को आधुनिक अल-क़ासिम मिसाइल से निशाना बनाया।

दूसरी ओर ग़ज़्ज़ा में प्रतिरोधकर्ता बलों ने घोषणा की कि उन्होंने ग़ज़्ज़ा के उत्तर में “ज़कीम” सैन्य अड्डे को मोर्टार गोलों से निशाना बनाया है।

उधर ग़ज़्ज़ा के आसपास ज़ायोनी बस्तियों में खतरे के सायरन सुनाई दिए। इसके अलावा, अलार्म की आवाज़ “हाशिओला” और “अशदूद” ज़ायोनी बस्तियों में भी सुने गये जबकि अलार्म की आवाज़ “अस्क़लान” और “निस्तान” में भी सुनी गयी।