
भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व विधायक भंवर सिंह शेखावत लगातार पार्टी के खिलाफ मुखर हैं। अब उन्होंने कांग्रेस को छोड़कर भाजपा में आए ज्योतिरादित्य सिंधिया पर बोला है। उन्होंने कहा है कि मप्र में भाजपा की खराब हालत के लिए सिंधिया जिम्मेदार हैं और भाजपा में अब जमीनी कार्यकर्ता और असली नेताओं की पूछ परख खत्म हो गई है।
“सिंधिया के आने से भाजपा की जमीन खाली हो गई सिद्धांत छूट गए……
मंत्री राज्यवर्धन दत्तीगांव जमीनों पर कब्जा कर रहे हैं खुलेआम जुआ सट्टा चला रहे हैं…..”
—- ‘भंवर सिंह शेखावत’
यानि श्रीमंत (!) को मध्यप्रदेश BJP की पनौती मानें!!! pic.twitter.com/qnAcsBUljW
— Wg Cdr Anuma Acharya (Retd) (@AnumaVidisha) May 5, 2023